YURISTGAMEINIGAMEID101

आपके नाम पर कितनी फर्जी mobile sim जारी हुई है पता करे ...

how to check sim card owner name
hindi net technology

दोस्तों कई बार गलत कामों को अंजाम देने के लिए कई लोग दुसरे लोगों का नाम इस्तेमाल करते है, ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें गैरकानूनी काम करने के लिए लोग चोरी छिपे दूसरे के नाम से mobile sim निकलवा लेते हैं, और उनसे धमकी या ब्लैकमेलिंग जैसे कामों को अंजाम देते हैं। जिसके नाम से mobile sim है उसे पता नहीं होता। अगर आपको भी लगता है कि कोई आपके नाम के मोबाइल नंबर से गैरकानूनी काम तो नहीं कर रहा, तो आप भी इन तरीको से चेक कर सकते है की आपके नाम पर कितनी mobile sim जारी हो चूकी है और जो mobile sim आपकी नही है या जिसका आप इस्तेमाल नही कर रहे है उन mobile sim को आप खुद ब्लॉक भी कर सकते है

दूसंचार विभाग ने शुरू किया पोर्टल -

अब आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं। Department of Telecommunications (DoT) ने एक पोर्टल – tafcop.dgtelecom.gov.in लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई आपके जानकारी के बिना आपके नाम पर मोबाइल नंबर का उपयोग तो नहीं कर रहा है। इससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितने नंबर एक्टिव है |

paytm और phone pay जैसी कंपनियां कैशबैक देकर भी मुनाफा कैसे कमाती हैं जानिये ..

दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ए रॉबर्ट रवि ने कहा कि दूसरों के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल mobile sim कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आए हैं। जिसे देखते हुए डिपार्टमेंट ने इस टूल को लॉन्च किया है। इस ऑनलाइन टूल की मदद से वे उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जानने में मदद मिलेगी की उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। इसके साथ ही वे इन नंबर्स को ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।


शुरुआत में आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में मिलेगी सुविधा -

अधिकारियों ने कहा कि एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 9 मोबाइल कनेक्शन इश्यू करवा सकता है। हालांकि कई यूजर्स के नाम पर 9 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पोर्टल को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के लाइसेंस प्राप्त सर्विस एरिया में शुरू किया जाएगा। इस सर्विस को अन्य शहरों में धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा।


घर बैठे Block और Deactivate करा सकेंगे नंबर -

यूजर्स इस पोर्टल के जरिए आसानी से अपने नाम पर चल रहे कनेक्शन के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना कोई भी एक्टिव नंबर डालना होगा और फिर एक OTP मिलेगा। इसकी मदद से वो आसानी से सभी एक्टिव नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डिपार्टमेंट सभी उपभोक्ताओं को SMS के जरिए इस बात की जानकारी देगा कि उनके नाम पर कितने नंबर एक्टिव हैं। इसके बाद उपभोक्ता पोर्टल पर जाकर उन नंबर के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं जिन्हें वो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या फिर जिन्हें उनकी जरूरत नहीं है। यूजर की रिक्वेस्ट पर टेलिकॉम कंपनी या

तो उस नंबर को ब्लॉक कर देंगी या डीएक्टिवेट कर देंगी। कंज्यूमर को टिकट आईडी प्रोवाइड की जाएगी जिसकी मदद से वो यह ट्रैक कर पाएंगे कि उनकी रिक्वेस्ट पर अभी तक कितना काम किया गया है।

और पढ़ें -


 Follow us on social media -

instagram        facebook        twitter  

 

About Author

Related Post

2 comments

avatar

बहोत ही हेल्पफूल जानकारी.nice

Balas
avatar

Search This Blog