hindi net technology |
Login और Sign In में क्या Difference है
Login वाली website और Sign In वाली website में क्या अंतर है
जय हिन्द दोस्तों,
इन्टरनेट की दुनिया में कई website है जिन्हें आप बिना कोई
अकाउंट बनाये बिना एक्सेस कर सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी website हैं जिनको यूज़ करने के लिए
अकाउंट बनाना पड़ता है और इन website में आपको Login और Sign In करने का ऑप्शन मिलता है तो
शायद आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा की Login और Sign In में अंतर क्या है तो आज हम
आपको बतायेंगे की Login और Sign In में क्या Difference हैं |
दोस्तों जब भी आप किसी website में विजिट करते है तो उस website को एक्सेस करने के लिए
आपको Login अथवा Sign In की जरुरत पड़ती है अगर आपने
किसी website में अकाउंट बनाकर लॉग आउट कर दिया है तो वहां आपको लॉग इन की जरुरत
पड़ती है और इसी तरह अगर आपने Sign Up यानी अकाउंट बनाने के बाद Sign Out कर दिया है तो वहां आपको Sign In की जरुरत पड़ती है | इनके अलावा अगर कोई website आपके सोशल अकाउंट जैसे facebook जीमेल आदि से एक्सेस हो
सकती है तो वहां आपको इन दोनों चीजों की जरुरत पड़ती है |
Login और Sign In में अंतर -
वैसे तो कई लोग इन दोनों को
सेम ही मानते हैं लेकिन आपको बता दे कि दोनों में काफी अन्तर है चलिए Login और Sign In में Difference को हम एक उदाहरण के जरिये
समझते है जब आप facebook का यूज़ करते हैं तो आपने
ध्यान दिया होगा कि facebook Login का इस्तेमाल करता है जबकि
दूसरी तरफ जीमेल में Sign In का इस्तेमाल होता है |
इन दोनों में अंतर जानने के
लिए सबसे पहले Sign In की बात करते हैं | जब भी आप किसी website में Sign In करते हैं तो website आपके एक्सेस किये गए डेटा
को स्टोर नहीं करती है यानी की आपने उस website पर क्या एक्टिविटी की क्या
अपडेट किया किस किस चीज पर क्लिक किया ये सब उस website डाटाबेस में स्टोर नहीं
होता है मतलब जब भी किसी website में आपको Sign In दिखे तो इसका अर्थ है कि इस
website में आपकी कोई भी एक्टिविटी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी जैसे जीमेल पर आप
किसे और क्या ईमेल भेजते है इसका रिकॉर्ड तो होता है लेकिन आपकी बाकी चीजें
रिकॉर्ड नहीं होती अगर जीमेल में आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जाता तो आपको पता
चल जाता कि आपने एक महीने पहले कौनसी ईमेल को पढ़ा था और कितनी देर तक पढ़ा था |
अब Login की बात करते हैं लॉग इन के
अंतर्गत आने वाली आप जितनी भी website पर विजिट करते है उन सभी website पर आपकी एक एक एक्टिविटी website के सर्वर पर स्टोर हो जाती
है और आपकी एक्टिविटी का एक Log बनता जाता है उदाहरण के तौर पर जब आप facebook में Login करते हैं तो facebook आपकी गतिविधियों पर नजर
रखना शुरू कर देता है | facebook को पता होता है कि आपने कब कौनसी इमेज अपलोड किया है | इसके अलावा facebook को ये भी पता होता है कि आप
किस किस चीज को लाइक और डिसलाइक कर रहे है | तो ये सब Login फीचर के कारण ही होता है |
आज के समय ज्यादातर सोशल
मीडिया साईट जैसे facebook, instagram,
twitter आदि सब Login का इस्तेमाल करते हैं
क्योंकि इनको अपने हर एक यूजर की एक्टिविटी पर नजर रखनी होती है | और इसके अलावा कई सारी
ऑनलाइन शोपिंग साईट जेसे flipcart, amazon, snapdeal भी लॉग इन का इस्तेमाल करने लगी हैं | शायद आपने नोटिस किया होगा
की जब भी आप किसी शोपिंग साईट में विजिट करते है तो आपको आपके पसंद की चीज सजेशन
में दिखाई जाने लगती हैं क्योंकि इनको पता होता है कि आपने कब कहाँ किस प्रोडक्ट
पर क्लिक किया है |
उम्मीद है की अब आप Login और Sign In में अंतर क्या है इसके बारे
में जान गए होंगे अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और अधिक जानकारियों के लिए रोजाना विजिट करें hindi net technology पर अगर आपका कोई सवाल हो तो
आप हमारे facebook ग्रुप hindi net technology में भी पूछ सकते है |
Emoticon