YURISTGAMEINIGAMEID101

सुबह उठते ही महिलाओं को नहीं देखनी चाहिए ये चीजे जानिये ...

lady with backless
hindi net technology

दोस्तों हर सुबह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक नया सवेरा लेकर आती है और सुबह सुबह व्यक्ति में नई उमंग, ताजगी, कुछ न्य करने का जज्बा और नया जोश रहता है | हमारे शास्त्रों और पुराणों में बताया गया है कि व्यक्ति अगर दिन की शुरुआत सही तरीके से करे तो उसका पूरा दिन अच्छी तरीके से गुजरता है और वही अगर दिन की शुरुआत में कुछ अशुभ चीजों के दर्शन कर लिए जाएं तो पूरा दिन खराब हो जाता है और पूरा दिन बर्बाद हो जाता है और यहां तक कि आने वाला समय भी नष्ट हो जाता है व्यक्ति के ऊपर मनहूसियत छा जाती है | आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुबह उठते ही देखना मनहूस माना जाता है

 

.

अहंकारी व्यक्ति –

 

शास्त्रों में स्पष्ट बताया गया है कि सुबह-सुबह किसी घमंडी व्यक्ति को या फिर चरित्रहीन औरत को कभी नहीं देखना चाहिए ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों के सुबह-सुबह दर्शन करना मनहूसियत छाने के बराबर होता है इसलिए आप ऐसा करने से बचें और हो सके तो सुबह-सुबह मां-बाप और भगवान के दर्शन करें ऐसा करने से पूरा दिन अच्छा बीतेगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी |

 

broken mirror
hindi net technology

टुटा हुआ शीशा –

 

वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह उठते ही कभी शीशा नहीं देखना चाहिए इसके अलावा टूटा हुआ शीशा तो बिल्कुल नहीं देखना चाहिए क्योंकि दोस्तों सुबह की पहली शुरुआत में आईने में नकारात्मक ऊर्जा होती है | इसलिए जब आप सबसे पहले आईने को देखते हैं तो वह नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर जाती है जिसके कारण आपके अंदर मौजूद सकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है और आपको हर कार्य में बाधा महसूस होती है और आपका कोई भी कार्य सफलतापूर्वक बन नहीं पाता |


Smartphone में flight mode क्यों होता है

Facebook की Fake I’d का ऐसे पता लगायें

इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल ...


जाले –

 

ऐसा माना जाता है कि सुबह उठते ही उल्टी चप्पल मकड़ी का जाला या फिर धारदार चीजें देखने से आपकी सेहत पर असर पड़ता है और पूरे दिन आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है इसलिए आप ऐसा करने से बचें |

 

.

टूटे हुए बर्तन –

 

सुबह उठते ही टूटे हुए बर्तन, खाली बटुआ लगभग सभी चीजें खाली देखने पर कामयाबी आपसे रूठ जाती है | इसलिए आप ऐसी चीजों को देखने से बचें |

 

.

लड़ाई झगडे –

 

सुबह उठते ही कभी भी लड़ाई झगड़े ना देखें। दोस्तों लड़ाई झगड़े देखने पर घर में गरीबी आती है और ना ही किसी को सुबह उठते ही अपशब्द कहे आप अपने दिन की शुरुआत हमेशा मीठे बोलने से करें, ऐसा करने से आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी |


अगर आपका इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology पर जुड़ कर पूछ सकते है इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | आप हमें सोशल मिडिया पर भी फ़ॉलो कर सकते है –


Follow us on social media -

instagram        facebook        twitter  

 

About Author

Related Post

Search This Blog