YURISTGAMEINIGAMEID101

Covid-19 Vaccine के लिए ऑनलाइन Registration और Schedule कैसे करें

Covid-19 Vaccine
hindi net technology

How to Registration for Covid-19 Vaccine

Covid-19 Vaccine के लिए Schedule कैसे करें

इस कोरोना महामारी में सरकार द्वारा सभी लोगो को कोरोना से बचाव हेतु vaccination प्रोग्राम शुरू किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को Covid-19 Vaccine  लग सके और कोरोना से उनका बचाव हो सके | vaccination के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन प्लेटफोर्म बनाया गया है जहाँ पर आप खुद को व अपने परिवार को vaccination के लिए रजिस्टर कर सकते है और Covid-19 Vaccine लगवा सकते है | कुछ लोगो को वेबसाइट और एप की जानकारी नही होने के कारण Registration में परेशानी हो रही है तो आज हम आपको पूरी डिटेल में बतायेंगे की आपको किस तरह अपना Registration और Schedule करना है ताकि Covid-19 Vaccine लगने में आपको कोई परेशानी नही हो |

भारत में 45 साल से ऊपर के लोगों को पहले से ही कोरोना का Covid-19 Vaccine लगाया जा रहा था | लेकिन अब 1 मई से 18 साल से ऊपर के नागरिकों को भी Covid-19 Vaccine लगाई जा रही है | कोविन पोर्टल पर जाकर कोई भी 18 साल से अधिक आयु वाला व्यक्ति अपना Registration करा सकता है | इसके अलावा आप आरोग्य सेतु मोबाइल एप की सहायता से भी अपना Registration कर सकते है | वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों से Registration करने का तरीका हम नीचे बता रहे है -

Covid-19 Vaccine Registration कैसे करे -

कोरोना की Covid-19 Vaccine लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा | वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा | उसके बाद एक OTP के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा | वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड के नंबर को अपलोड करना होगा, Registration करने के बाद आपको Schedule ऑप्शन पर क्लिक करना है | जिसके बाद Covid-19 Vaccine केंद्र का चयन कर अपोइन्टमेंट लेकर Covid-19 Vaccine लगवाई जा सकेगी | वरिष्ठ लोगों का Registration 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है |


आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे करे Registration -


Covid-19 Vaccine के लिए आप कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर भी Registration करा सकते हैं |


इसके लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप पर जाए वहां आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा |


वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा |


इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा |


आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा |


इसके बाद Registration प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा | आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा |


आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसी जानकारी भरनी होंगी |


आप अपने साथ अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं |


इसके बाद आपको Schedule के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

(Schedule का option शाम को 8 बजे बाद open होता है इसलिए आप शाम को 8 बजे Schedule करेंगे तो आपको Covid-19 Vaccine डोज book करने में आसानी रहेगी)


आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने vaccination सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी |

आपके नाम पर कितनी फर्जी mobile sim जारी हुई है पता करे ...

इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल ...

उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें |


आपको vaccination डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी |


अब आप निर्धारित तिथी पर Covid-19 Vaccine केंद्र पर जा कर Vaccine लगवा सकते है |


इस महामारी के दौर में इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें आपका शेयर किसी की जान बचा सकता है |


हमें सोशल मिडिया पर फ़ॉलो करें -

instagram        facebook        twitter  

About Author

Related Post

3 comments

avatar


Having read this I believed it was rather enlightening. I appreciate you taking the time and energy to put this informative . If you are looking for fastest and cheapest Italy Dedicated Server you can ask us for more details and services.

Balas
avatar
avatar

Wow kya post likha hai aapne bahut acha lga aapka ye post

Informative post vaccination in hindi puri jankari paaye

Balas

Search This Blog