hindi net technology |
REET EXAM BIG UPDATE
20 जून को प्रस्तावित REET EXAM परीक्षा इस बार भी नही होगी डेढ़ साल में पांच बार REET EXAM स्थगित की जा चुकी है। इस बार यह परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित थी। अब शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है, ऐसे में वर्तमान हालातों में देखते हुए किसी भी हाल में REET EXAM 20 जून को नहीं कराई जा सकती। इसे हम आगे खिसकाएंगे और इस पर कुछ दिनों में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि REET EXAM-2021 से करीब 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
तीन से चार साल से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी
तारीख पर
तारीख...लेकिन परीक्षा नहीं हो रही
फिर कोविड के चलते
2 सितंबर 2020 को करवाने की घोषणा कर दी।
शिक्षामंत्री
डोटासरा ने फरवरी 2021 में REET EXAM कराने की घोषणा की। REET EXAM को लेकर
कई निर्णय लेने के चलते फाइल बोर्ड को नहीं भेजी जा सकी।
विज्ञप्ति जारी
नहीं होने के कारण REET EXAM 25 अप्रैल को कराने की घोषणा।
आपके नाम पर कितनी फर्जी mobile sim जारी हुई है पता करे ...
इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल ...
महावीर जयंती व ईडब्ल्यूएस वर्ग को आयु सीमा व फीस में रियायत के चलते दोबारा आवेदन लिए जाने थे। REET EXAM 20 जून को कराना तय किया अब कोरोना के चलते 20 जून को भी REET EXAM नहीं पाएगी।
Follow us on social media -
Emoticon