YURISTGAMEINIGAMEID101

corona के चलते 20 जून को नहीं होगी REET EXAM

reet-exam-admit-card
hindi net technology


REET EXAM BIG UPDATE

20 जून को प्रस्तावित REET EXAM परीक्षा इस बार भी नही होगी  डेढ़ साल में पांच बार REET EXAM स्थगित की जा चुकी है। इस बार यह परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित थी। अब शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है, ऐसे में वर्तमान हालातों में देखते हुए किसी भी हाल में REET EXAM 20 जून को नहीं कराई जा सकती। इसे हम आगे खिसकाएंगे और इस पर कुछ दिनों में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि REET EXAM-2021 से करीब 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जानी है।


 शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा व शुल्क में छूट दी थी। जिसके चलते REET EXAM को 25 अप्रैल से आगे खिसकाया गया था। ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया जाएगा।

तीन से चार साल से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी

 REET EXAM के लिए अभी तक 16 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। शेखावाटी से करीब 3.50 लाख अभ्यर्थी 3-4 साल से REET EXAM परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एक बार और आवेदन लिए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा होगा।

 

तारीख पर तारीख...लेकिन परीक्षा नहीं हो रही

 मुख्यमंत्री ने पहले REET EXAM 2 अगस्त 2020 को कराने की घोषणा की थी।

फिर कोविड के चलते 2 सितंबर 2020 को करवाने की घोषणा कर दी।

शिक्षामंत्री डोटासरा ने फरवरी 2021 में REET EXAM कराने की घोषणा की। REET EXAM को लेकर कई निर्णय लेने के चलते फाइल बोर्ड को नहीं भेजी जा सकी।

विज्ञप्ति जारी नहीं होने के कारण REET EXAM 25 अप्रैल को कराने की घोषणा।

आपके नाम पर कितनी फर्जी mobile sim जारी हुई है पता करे ...

इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल ...

महावीर जयंती व ईडब्ल्यूएस वर्ग को आयु सीमा व फीस में रियायत के चलते दोबारा आवेदन लिए जाने थे। REET EXAM 20 जून को कराना तय किया अब कोरोना के चलते 20 जून को भी REET EXAM नहीं पाएगी।

Follow us on social media -

instagram        facebook        twitter  

About Author

Related Post

Search This Blog