YURISTGAMEINIGAMEID101

paytm और phone pay जैसी कंपनियां कैशबैक देकर भी मुनाफा कैसे कमाती हैं जानिये ..

 

paytm cashback image
hindi net technology

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की दिवाली या होली के पास या किसी भी प्रकार की सेल में या किसी भी Recharge पर लगभग सभी E-Wallet कंपनियां Cashback की सुविधा दे रही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जब यह कंपनियां एक Recharge पर भी इतना Return देती है तो आखिर इन कम्पनियों Profit कैसे होता है ? 

आज हम आपको यही बतायेंगे की किस प्रकार एक कम्पनी cash-back भी देती है और बिना किसी नुकसान के अपना प्रोफिट भी कमा लेती है

 smartphone में flight mode क्यों होता है जानिये

इस साईट पर ढूंढे अपना हमशक्ल ...

दरअसल लगभग सभी E-Wallet कंपनियां प्रॉफिट कमाने के लिए एक ही तरह की रणनीति अपनाती है जिसे curv business strategy कहते हैं, इस तरह की strategy में Companies पहले थोड़ा अपनी लागत से down जाती हैं और फिर market में अपनी market value बना कर ऊपर जाती हैं. मतलब पहले companies भारी छूट देकर customers को अपनी ओर attract करती हैं इसके बाद जब वह Customers की काफी अच्छी Growth जाती है तो Companies अपने नियमों में थोड़ा Changes करके Profit कमा लेती है.

 

फिर जब Customers की काफी अच्छी Growth हो जाती है और Companies अपने नियमों में कुछ बदलाव करती है तो Company को Profit ही होता है अब जैसे Paytm और pohne pay से जब Recharge किया जाता है तो Customers को Return में Cashback मिलता है | जिससे वह Customer बार बार इन Application का Use करता है |

 Facebook की Fake I’d का ऐसे पता लगायें

जब Customers को बार बार Cashback मिलता है तो वह दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बताता है जिससे PhonePe और Paytm के Customers में बढ़ोतरी होती है जब इतने सारे लोग PhonePe और Paytm के जरीए कोई भी Recharge करते हैं तो इससे Paytm को लगातार फायदा होता है |

एक रिपोर्ट के अनुसार Paytm को हर रोज Use करने वाले लोगों की सख्या 12 लाख के करीब है जब इतने सारे लोग एक साथ किसी Application को यूज करते हैं तो कम्पनी की मार्केट वेल्यु बढ़ जाती है बाकी कम्पनी किसी प्रोडक्ट को स्पोंसर करके और अपने Application में विज्ञापन दिखा कर भी कमाई कर लेती है इस तरह से कंपनी को फायदा भी होता है और Customers को Cashback भी मिलता है |

 अगर आपका इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology पर जुड़ कर पूछ सकते है इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | आप हमें सोशल मिडिया पर भी फ़ॉलो कर सकते है –


Follow us on social media -

instagram        facebook        twitter  

About Author

Related Post

Search This Blog