hindi net technology |
Technical Guruji कैसे हुए you tube की दुनिया में सफल
Technical Guruji की you tube में सफलता का क्या राज
है जानिए
Technical Guruji आज you tube की दुनिया में एक बड़ा नाम है और इसके owner है gaurav
choudhary जिनके You Tube चैनल Technical Guruji पर technology और smartphone के Review के ढेरों विडियो है तो
आखिर इनकी इतनी बड़ी सफलता के पीछे आखिर क्या राज है, चलिए जानते है –
Gaurav Choudhary आज भारत के सबसे बड़े Technical YouTuber बन चुके हैं, इन्होंने अपने चैनल की
शुरुआत लगभग 2 साल पहले की थी | आज से लगभग 2 साल पहले हम में से बहुत
ही कम लोग YouTube का इस्तेमाल करते थे | लेकिन उन्हीं दिनों jio ने मार्केट में अपनी सिम
लॉन्च कर दी, जिससे सभी सेल्यूलर नेटवर्क
वाले jio के बहुत पीछे हो गए सिम के फ्री डाटा का सबसे बड़ा फायदा YouTube को हुआ और लोग अपना डाटा
विडियो देखने में युज़ करने लगे | इसी बीच gaurav choudhary ने भी अपने युटुब चैनल
पर जमकर वीडियोस अपलोड किए |
इन्होंने दिन रात मेहनत करके रोजाना वीडियो
बनाया और इन्होंने लगभग सभी टॉपिक्स को जो उस समय जरूरी थे कवर किया जिस कारण YouTube ने इन्हें बहुत सारे
लोगों को दिखाना शुरू कर दिया और इनका विज्ञापन भी टी.वी. पर आने लगा जिसका इन्हें
अलग फायदा मिला |
उस समय
कोई भी ऐसा हिंदी
YouTube चैनल नहीं था जो हिंदी
में हमें इतने सारे टॉपिक पर जानकारियां दे सके |
आज भी आप उनके YouTube चैनल के कुछ वीडियोस को देखेंगे जो उन्होंने शुरुआती दौर में बनाए
थे, इन वीडियो को देखकर आपको
अंदाजा लग जाएगा सीधे-सीधे इंटरनेट पर सर्च करके जो भी जानकारियां सबसे पहले मिलती
थी उन्हीं को रिकॉर्ड करके डाल दिया जाता था | हालांकि इसमें भी काफी मेहनत लगती है, इन्होने इंटरनेट का ही
सहारा लिया और इंग्लिश में सभी चीजें खोज कर उनका हिंदी अनुवाद करके दर्शकों के
सामने सरलता पूर्वक पेश कर दिया |
jio के सस्ते होने के कारण
या jio के शुरुआती दौर में फ्री होने के कारण लोगों ने खूब जमकर YouTube देखा | जिस कारण Technical Guruji चैनल ही नहीं अन्य कई
ढेर सारे चैनल लाखों-करोड़ों व्यूज पाने लगे | YouTube पर एक समय ऐसा आया कि दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रेफिक और व्यू
इंडिया से आने लगा |
लेकिन Technical Guruji चैनल उस समय तक काफी आगे
निकल चुका था जिसको टक्कर देना आज भी आसन नही है | दोस्तों मेहनत ही सफलता की कुंजी है यदि आप मन
लगाकर किसी भी कार्य में मेहनत करते हैं तो उस क्षेत्र में आपको सफलता मिलना
निश्चित है और गौरव सर के साथ भी ऐसा ही हुआ है |
आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और अधिक जानकारियों के लिए रोजाना विजिट करें hindi net technology पर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमारे facebook ग्रुप hindi net technology में भी पूछ सकते है |
3 comments
NIce post thankyou so much sir
BalasOnlinegktrick.com
Amazing
Balassuch a good blog and your Chanel for the great information, I learned something new. It was so good to read and useful to improve knowledge. Keep posting it.
Canada Dedicated Server Hosting
Emoticon