![]() |
hindi net technology |
दोस्तों भारत में रात के समय 4G डाउनलोड स्पीड सबसे
ज्यादा 4.5 गुना ज्यादा रहती है | इस बात की जानकारी इंटरनेट स्पीड ट्रैक करने
वाली कंपनी OpenSignal ने दी है | कंपनी के अनुसार यह आंकड़ा 20 बड़े भारतीय शहरों
की 4G डाउनलोड स्पीड पर किए गए सर्वे के आधार पर सामने आया है | सुबह 4 बजे के लगभग इन 20 शहरों में डाउनलोड
की औसत स्पीड 16.8 Mbps तक होती है | यह दिन
के वक़्त रहने वाली औसत स्पीड 6.5Mbps
से काफी ज्यादा है |
कंपनी
के आंकड़ों मुताबिक, रात में 10 बजे यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड मिलती है | क्योंकि लगभग सभी लोग रात
में सोने से पहले इन्टरनेट पर सर्फिंग करते है तो इस समय इंटरनेट पर काफी कंजेशन
रहता है जिसके कारण स्पीड डाउन रहती है |
OpenSignal
कंपनी की रिसर्च के मुताबिक, भारतीय यूजर्स दिन
के अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्पीड का अनुभव कर रहे हैं | लेकिन जिस समय इंटरनेट पर
कंजेशन रहता है उस समय दैनिक औसत LTE डाउनलोड स्पीड 2.8Mbps तक गिर जाती है |
अगर शहरों की बात की जाए तो मुंबई में औसत LTE डाउनलोड स्पीड 8.1Mbps तक होती है | वहीं, जयपुर में 4.0Mbps होती है | अगर जयपुर की
न्यूनतम स्पीड की बात की जाए तो यह 2Mbps तक होती है | बंगलौर की बात करें तो
यहां 21.6Mbps की अधिकतम इंटरनेट 4G डाइलोड स्पीड होती है |
OpenSignal के मुताबिक, सभी शहरों में डाउनलोड स्पीड के साथ एक समान आंकड़े दिखाई देतें है
| यह दिन में कम हो जाती है और देर रात 10 बजे सबसे कम स्पीड तक पहुंच जाती है |
ऐसा इसलिए क्योंकि इसी समय सबसे ज्यादा यूजर्स इंटरनेट पर वीडियो देखना या सोशल
मीडियो ब्राउज आदि जैसे काम करते हैं | वहीं, सुबह 4 बजे ज्यादातर लोग सो रहे होते हैं |
इसी के चलते इस समय 4G डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा होती है |
4G डाउनलोड स्पीड रेंज व्यस्ततम समय में 2.5Mbps से 5.6Mbps तक होती है | लेकिन
जब लोग ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है तो यह स्पीड 9.9Mbps से 19.7Mbps तक हो जाती है | रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नेटवर्क कंजेशन कम
इंटरनेट स्पीड आने का एक मुख्य कारण है |
ऐसी और भी रोचक जानकारियों के लिए
पढ़ते रहिये hindi net technology और अपने दोस्तों के
साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें |
धन्यवाद |
Emoticon