YURISTGAMEINIGAMEID101

जानें सबसे तेज कब होती है इंटरनेट स्पीड ...

highest internet speed in india
hindi net technology

दोस्तों भारत में रात के समय 4G डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा 4.5 गुना ज्यादा रहती है | इस बात की जानकारी इंटरनेट स्पीड ट्रैक करने वाली कंपनी OpenSignal ने दी है | कंपनी के अनुसार यह आंकड़ा 20 बड़े भारतीय शहरों की 4G डाउनलोड स्पीड पर किए गए सर्वे के आधार पर सामने आया है | सुबह 4 बजे के लगभग इन 20 शहरों में डाउनलोड की औसत स्पीड 16.8 Mbps तक होती है | यह दिन के वक़्त रहने वाली औसत स्पीड 6.5Mbps से काफी ज्यादा है |



कंपनी के आंकड़ों मुताबिक, रात में 10 बजे यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड मिलती है | क्योंकि लगभग सभी लोग रात में सोने से पहले इन्टरनेट पर सर्फिंग करते है तो इस समय इंटरनेट पर काफी कंजेशन रहता है जिसके कारण स्पीड डाउन रहती है |



OpenSignal कंपनी की रिसर्च के मुताबिक, भारतीय यूजर्स दिन के अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्पीड का अनुभव कर रहे हैं | लेकिन जिस समय इंटरनेट पर कंजेशन रहता है उस समय दैनिक औसत LTE डाउनलोड स्पीड 2.8Mbps तक गिर जाती है | अगर शहरों की बात की जाए तो मुंबई में औसत LTE डाउनलोड स्पीड 8.1Mbps तक होती है | वहीं, जयपुर में 4.0Mbps होती है | अगर जयपुर की न्यूनतम स्पीड की बात की जाए तो यह 2Mbps तक होती है | बंगलौर की बात करें तो यहां 21.6Mbps की अधिकतम इंटरनेट 4G डाइलोड स्पीड होती है |

OpenSignal के मुताबिक, सभी शहरों में डाउनलोड स्पीड के साथ एक समान आंकड़े दिखाई देतें है | यह दिन में कम हो जाती है और देर रात 10 बजे सबसे कम स्पीड तक पहुंच जाती है | ऐसा इसलिए क्योंकि इसी समय सबसे ज्यादा यूजर्स इंटरनेट पर वीडियो देखना या सोशल मीडियो ब्राउज आदि जैसे काम करते हैं | वहीं, सुबह 4 बजे ज्यादातर लोग सो रहे होते हैं | इसी के चलते इस समय 4G डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा होती है |

4G डाउनलोड स्पीड रेंज व्यस्ततम समय में 2.5Mbps से 5.6Mbps तक होती है | लेकिन जब लोग ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है तो यह स्पीड 9.9Mbps से 19.7Mbps तक हो जाती है | रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नेटवर्क कंजेशन कम इंटरनेट स्पीड आने का एक मुख्य कारण है |

ऐसी और भी रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये hindi net technology और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें |
धन्यवाद |


About Author

Related Post

Search This Blog