आज में आप को 32 और 64 बिट
के कम्प्यूटर में से बेस्ट कम्प्यूटर के बारे में बताने जा रहा हु | दोस्तों बाजार में मिलने
वाले 64 बिट कम्प्यूटर का आर्किटेक्चर आधुनिक और ताकतवर होता हैकई बार आपके पुराने
सॉफ्टवेयर नए कम्प्यूटर पर नहीं चलते है ऐसा उनके साथ होता है जिनके पास 32 बिट
कम्प्यूटर है और उन्होंने उन पर 64 बिट सोफ्ट्वेयर चलने की कोशिश की है ज्यादातर 32
बिट सॉफ्टवेयर 64 बिट कम्प्यूटर में चल सकते है लेकिन 64 बिट सॉफ्टवेयर 32 बिट
कम्प्यूटर या ओपरेटिंग सिस्टम में नही चलेंगे |
क्या है 32 व 64 बिट
माइक्रोप्रोसेसर
32 बिट कम्प्यूटर का
माइक्रोप्रोसेसर एक साथ 32 बिट डाटा ग्रहण कर सकता है जबकि 64 बिट उसका दोगुना
डाटा ग्रहण करता है 64 बिट वाले कम्प्यूटर में मल्टी कोर प्रोसेसर उपलब्ध है जैसे
क्वाड कोर , डुअल कोर | इनका अर्थ है की एक ही चिप पर कई माइक्रोप्रोसेसर एक साथ
लगे है यदि कोई 64 बिट कम्प्यूटर क्वाड कोर से लैस है तो उसकी प्रोसेसिंग सामान्य
32 बिट कम्प्यूटर की तुलना में आठ गुना बढ़ जाती है |
रैम का अंतर
रैम जितनी ज्यादा होती है ,
अस्थाई रूप से निर्मित होने वाले डाटा को सहेजने का काम उतनी ही जल्दी होता है रैम
कम होने पर कम्प्यूटर की रफ़्तार घट जाती है 32 बिट कम्प्यूटर का आर्किटेक्चर ऐसा
होता है की उसमे सिर्फ 4 जीबी रैम ही इस्तेमाल कर सकते है दूसरी तरफ 64 बिट वाले
कंप्यूटर में रैम की अधिकतम मात्र असीमित हो जाती है
सॉफ्टवेयर का अंतर
अब 64 बिट पर चलने वाले
सॉफ्टवेयर का विकास होने लगा है | ये ज्यादा राम का इस्तेमाल करने में सक्षम है
इसलिए काफी तेज चलते है यदि आपको यह जानना है की आपका कम्प्यूटर 64 बिट का है या
32 बिट का है तो कंट्रोल पैनल में जाकर सिस्टम पर क्लिक करे यह पीसी के 32 या 64
बिट का होने की बात साफ हो जायेगी
दोस्तों अगर आपको
हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद......
Emoticon