नमस्कार दोस्तों
दोस्तों कई बार ऐसा होता है
की हम बजट फ़ोन खरीदने की बजाय सेकंड हैण्ड महंगा फ़ोन खरीद लेते है अगर आप भी कोई
सेकंड हैण्ड फ़ोन खरीदने जा रहे है तो आज मै कुछ बातें आपको बताने जा रहा हु जो
आपको ध्यान में रखनी चाहिए
»» एसेसिरीज चैक करे
–
दोस्तों सेकंड हैण्ड
फ़ोन को खरीदते समय ध्यान रखे की बेचने वाला आप को कोनसी एसेसिरीज साथ में दे रहा
है और जो भी दे रहा है वो चालू कंडीशन में है या नहीं
»» डिजाईन और
डिस्प्ले चेक करे –
दोस्तों फ़ोन को
खरीदते वक्त उसकी डिजाईन और डिस्प्ले चैक कर ले देख ले की डिस्प्ले कही से टूटी
हुई या स्क्रेच लगी हुई नहीं हो फ़ोन नयी डिजाईन का होना चाहिए अगर आप ज्यादा पैसे
देकर पुरानी डिजाईन का फ़ोन खरीदते हो तो आप अपने पैसे बर्बाद कर रहे हो क्युकी
साड़ी कम्पनिया कुछ ही दिनों में नयी डिजाईन के मोडल लोन्च कर देती है
»» वारंटी चैक करे
दोस्तों आप जो भी
फ़ोन ख़रीदे उस फ़ोन की वारंटी जरुर चैक करे अगर वारंटी ख़त्म हो गयी हो तो फोन न
ख़रीदे ये भी जरुर देखे की फ़ोन root किया हुआ है या नहीं क्युकी अगर फ़ोन root हुआ
होता है तो उस फ़ोन की कंपनी वारंटी नहीं लेती है ऐसे में अगर आपका फ़ोन ख़राब हो
जाता है तो आपके पास उस पर और रुपये खर्च करने के अलावा कोई और विकल्प नही रहता है
और आप खुद को ठगा सा महसूस करने लगते हो
»» चोरी का फ़ोन
दोस्तों कई बार कुछ
लोग चोरी का फ़ोन भी बेच देते है अगर आपको ऐसा शक हो तो आप बेचने वाले से मोबाइल के
बिल के साथ बॉक्स जरुर मांगे क्युकी जो फ़ोन चोरी के होते है उनके साथ बॉक्स की
सम्भावना बहुत कम होती है बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर को अपने फ़ोन में *#06# डायल
करके दिखने वाले नंबर से मिलाये अगर नंबर नहीं मिले तो समझ लीजिये की मामला कुछ और
ही है साथ ही आप IMEIdetective.com जैसी वेबसाइट पर उस फ़ोन के IMEI नंबर डालकर चेक करे कि किसी इस फ़ोन को
ट्रैकिंग पर तो नहीं डाला है
दोस्तों अगर आपको
हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद......
Emoticon