YURISTGAMEINIGAMEID101

जानिए मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाये

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारा मोबाइल हैंग होता है या मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है तो इसके लिए आज मै आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगा जिससे आप खुद ही अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हो –
»» मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये
» सबसे पहले डेवलपर option में जाइये ये ओप्सन अबाउट फ़ोन के ऊपर होता है अगर आपके फ़ोन में ये option नहीं है तो आप अबाउट फ़ोन में जाकर बिल्ड नंबर पर लगातार तिन बार क्लिक कर दीजिये क्लिच्क्कारने के बाद ये ओप्सन शो हो जायेगा
» devlopar option में जाकर आपको ट्रांजेकशन डिस्प्ले के तीन option मिलेंगे अब आपको ये option 0.5 पर कर देने है
» इससे आपके फ़ोन के ट्रांजेकशन की स्पीड बढ़ जाती है |
»» फ़ोन हैंग होता है –
» यदि आपका फ़ोन हैंग होता है तो आपको अपने फ़ोन में से वो अप्लिकेसन uninstall करने होंगे जो आप ज्यादा यूज़ में नहीं लेते है इससे आपके फ़ोन की मेमोरी बढ़ जाती है और परफोर्म अच्छा होता है
» यदि आपने अपने फ़ोन में से ज्यादा यूज़ में नहीं आने वाले अप्लिकेसन uninstall कर दिए है और फिर भी आपका फ़ोन हैंग होता है तो आपको clear cache नाम का एप इनस्टॉल करना होगा ये एप आपके फ़ोन में से brawsing के समय लिए गए cache को हटा देता है और आपके फ़ोन की मेमोरी खाली कर देता है जिससे फ़ोन की मेमोरी बढ़ जाती है और परफोर्म अच्छा होता है
» यदि ये सब करने से भी आपका फ़ोन हैंग होता है तो आपके फ़ोन की मेमोरी जरुर 16 GB होगी जिस भी फ़ोन में 16 GB मेमोरी होती है वो फ़ोन हैंग करने लगता है क्यों की आपके फ़ोन में एक्सटर्नल स्टोरेज होते हुए भी एप की फाइलें फ़ोन मेमोरी में डाउनलोड होती है जिससे फ़ोन मेमोरी जल्दी भर जाती है और फोन को रन करने के लिए जगह नहीं मिलती
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे अपनी राय हमें दे और हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों से शेयर करे

धन्यवाद...... 

About Author

Related Post

Search This Blog