नमस्कार दोस्तों
दोस्तों कई बार
हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपना फ़ोन कही रख देते है या कभी गुम हो जाता है तो हम
फ़ोन पर रिंग बजकर उसे ढूढ़ लेते है लेकिन यदि फ़ोन साइलेंट हो या वाईब्रेशन मोड़ पर
हो तो रिंग बजा कर उसे खोजना मुश्किल हो जाता है | लेकिन यदि फोन में कुछ खास तरह
के एप हो तो यह काम चुटकियो में हो सकता है |
रिंग माय ड्रोइड
इस एप को आप https://goo.gl/IrUFjm वेब पते से इनस्टॉल कर सकते
हो इस एप में ऐसी सुविधा है की आप किसी दुसरे फ़ोन से भी अपने फ़ोन को कंट्रोल कर
सकते हो इसके लिए आप इस एप में पासवर्ड सेट किजिये उसके बाद यदि आप उस वर्ड को
किसी दुसरे फ़ोन से इस फ़ोन पर टेक्स्ट के रूप में भेजेंगे तो आप का फ़ोन साइलेंट
होने के बाद भी बज उठेगा |
वेयर इस माय ड्रोइड
इस एप को आप https://goo.gl/fq1ItM वेब पेज से इनस्टॉल कर सकते
है इस एप की खासियत यह है की यदि आप का फ़ोन इतनी दुरी पर है की आप उसके रिंगर को
सुन नही सकते हो तो भी आप अपने फ़ोन को ढूढ़ सकते हो इसके लिए ये एप जीपीएस तकनीक का
सहारा लेता हैऔर आपके फ़ोन की जानकारी आप तक पहुंचा देता है
फाइंड माय फ़ोन
ये एप https://goo.gl/koZNPM वेब पते पर मोजूद है यहाँ
से आप इसे इनस्टॉल कर सकते है इनस्टॉल करने के बाद आप इसकी वेबसाइट पर लोग इन कर
सकते है लोग इन करने के बाद ये आपके फ़ोन की लोकेशन को स्क्रीन पर दिखता है
दोस्तों अगर आपको
हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद......
Emoticon