स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में
दोस्तों कई बार ऐसा होता है
की हम बहुत सारी फोटोज क्लिक करते है लेकिन उन्हें व्यवस्थित नहीं रख पाते है वो
सारी फोटोज एक ही जगह स्टोर हो जाती है और थोड़े दिनों के बाद उन्हें खोजना बहुत
मुश्किल हो जाता है इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसे एप बता रहे है जिससे आप अपनी फोटोज
को आसानी से ढूढ़ सकते हो |
hindi net technology |
फोटो मैनेजर
विंडो प्लेटफार्म पर आज कल
सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला एप माइक्रोसॉफ्ट का फोटोज एप है यह आपके
द्वारा खींचे गए फोटोज को अल्बम , तारीख या फोल्डर के हिसाब से सेट करने की सुविधा
देता है | स्मार्टफोन में आइओअस यूजर के लिए फोटोज एप सबसे कारगर
उपाय है और एंड्राइड यूजर के लिए प्रीलोडेड फोटोज एप होते है जो फोस हो अलग अलग
एल्बम और मेमोरीज में स्टोर रखते है |
डुप्लीकेट फोटोज डिलिट करें
कई बार हम एक ही चीज की
बहुत सारी फोटोज क्लिक कर लेते है अगर आपके पास हजारो की संख्या में डुप्लीकेट
फोटोज है तो इन्हें एक साथ डिलीट करने के लिए आइओअस यूजर फोटोज क्लीनर
एप काम में ले सकते है और एंड्राइड यूजर चाहें तो एवीजी लैब्स का गैलेरी
डॉक्टर एप काम में ले सकते है यह एप डुप्लीकेट के साथ ख़राब फोटोज को भी एक
साथ डिलीट कर देता है |
स्कैन करे फोटोज को
आप अपने फोटोज को
स्टोर रखना चाहते है तो आप इन्हें ओफिल लेंसेज एप से स्कैन करके
क्लाउड पर स्टोर रख सकते है यह एप पिक्चर की क्वालिटी को ख़राब नहीं होने देता है
आप चाहें तो दुसरे option में अपनी फोटोज को किसी पोर्टेबल डिवाइस में स्टोर रख
सकते है |
दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे उपर नेविगेशन बार ( ≡ ) पर क्लिक करके हमें फोलो करें, जिससे आपको हमारी आने वाली पोस्ट को आसानी से आपको मिल जायेगी | अपने ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |
हेल्थ से जुडी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करेंइस तरीके से कर सकते हैं एक दिन में 100 पुश अप्स.....
Emoticon