hindi net technology |
Smartphone में flight mode क्यों होता है
Airplane Mode का phone में क्या उपयोग है
Smartphone में Airplane Mode या Flight
Mode होता
जरूर है लेकिन बहुत से लोगों को पता नही होता की इसका उपयोग कब और क्यू किया जाता
है, आज हम आप सब को इसी के बारे में बताने
जा रहे है की आपके smartphone में Flight
Mode क्यों
होता है और इसका उपयोग कब किया जाता है –
जो smartphone हम वर्तमान में यूज़ करते है वो सभी वायरलैस
है अर्थात ये सभी smartphone Network की सहायता से चलते हैं जो हर समय अलग
अलग Network से जुड़ा रहता है और Network के माध्यम से ही इस के सारे फंक्शन काम
करते हैं चाहे कॉल करना हो या फिर नेट चलाना है, जब
हमें कॉल करना होता है तो दोनों तरफ कॉल Network से जुड़ जाती है और हम बात कर पाते हैं
वायरलैस फ़ोन के सभी कार्य Network पर आधारित होते हैं | साल 2013 में यूनाइटेड स्टेट के फ्रेडल ऐविएशन
एडमिनेस्ट्रशन ने बताया कि हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में Flight Mode होना चाहिए बिना Flight Mode के यात्री अपने फ़ोन को Airplane मे नहीं ले जा पाएंगे | फ्रेडल ऐविएशन ऐडमिनेस्ट्रशन यूनाइटेड स्टेट की एक ऐविएशन
कंपनी है USA में उड़ने वाली हर प्लेन इनकी देखरेख
में उड़ती है इस एजेंसी ने बताया कि प्लेन में बिना Flight Mode की सेल smartphone चलाना कितना खतरनाक है |
जब हम अपने smartphone को Flight Mode पर डालते हैं तो यह smartphone से निकलने वाली तरंगों अथवा सिग्नल्स को
रोक देता है जिससे आप इसमें किसी भी तरह का ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हालांकि इससे
आपके smartphone में मौजूद ऑफलाइन कांटेक्ट को कोई भी
नुकसान नहीं होता अब आप कहेंगे की smartphone को स्विच ऑफ ही कर देना चाहिए तो अगर smartphone को स्विच ऑफ कर दिया जाए दूसरे कॉलर को
आपका smartphone स्विच ऑफ सुनाई देता है मतलब आपका कॉल Network तक तो आता है लेकिन स्विच ऑफ होने के
कारण आप तक नहीं पहुंच पाता |
लेकिन यदि आपका smartphone Flight Mode पर है अगले कॉलर को आपका smartphone Network एरिया मे नहीं है ऐसा सुनाई देता है | आसान शब्दों में बोला जाए तो Flight Mode के दौरान आपके smartphone की तरंगे निकलनी बंद हो जाती है लेकिन
स्विच ऑफ मे smartphone की तरंगे निकलती रहती है। आपके smartphone को Flight Mode में आसानी से ट्रैक नहीं किया जा सकता जबकि स्विच ऑफ मैं आपके smartphone को ट्रैक किया जा सकता है |
Flight
Mode का
उपयोग फ्लाईट मे किया जाता है ताकि इससे फ़ोन से किसी भी प्रकार की तरंगे निकलना
बंद हो जाये और प्लेन को दिशाभ्रम होने का खतरा उत्पन्न नहीं हो | किसी भी एक फ़ोन के Network से प्लेन अपनी दिशा से नही भटक सकता
लेकिन प्लेन में एक साथ बैठे इतने सारे लोगो के Network मिलकर जरूर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं
इसलिए ऐविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस प्रकार का कोई खतरा नहीं लेना चाहती इसलिए सभी
यात्रियों को प्लेन में बैठने से पहले अपने smartphone को Flight Mode पर डालना होता है |
अगर आपने अपने smartphone को Flight Mode में नहीं डाला है तो कोई एयर होस्टेस या
क्रू का कोई मेंबर आकर आपको कहेगा कि प्लीज ऐसा मत करिए या आपसे किसी तरह का
जुर्माना भी लिया जा सकता है |
लेकिन अगर आपको लगता
है कि एरोप्लेन को Network से इतनी दुविधा हो सकती है तो एरोप्लेन
वाले वाईफाई क्यों देते हैं यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो एक्स्ट्रा चार्ज देते
है और यह सुविधा इसलिए बनाई गई थी ताकि बिजनेस ट्रिप पर जाने वाले लोगों को किसी
भी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह अपने काम कर सके और इस वाईफाई से प्लेन को खतरा
नहीं होता क्योंकि सेल फ़ोन मे यूज़ होने वाला इंटरनेट Network से काम करता है लेकिन वाईफाई satellite पर काम करता है | हमारा और प्लेन का इंटरनेट बहुत अलग है
एरोप्लेन में दो तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं एक है ग्राउंड पेस्ट और दूसरा है
satellite पेस्ट |
जब प्लेन नीचे होता है तो एयर टू ग्राउंड mode यूज़ किया जाता है। बहुत ही सिंपल
तरीके से काम करता है जैसे हमारे मोबाइल smartphone काम करते हैं और दूसरा है satellite mode इसमें satellite का इस्तेमाल किया जाता है जैसे हम एक
से दूसरी जगह जाते हैं तो अलग-अलग Network के कनेक्शन में आते रहते हैं और हमारा smartphone चलता रहता है उसी तरह जब फ्लाइट आगे
बढ़ती रहती है तो कनेक्शन अलग-अलग satellite से होता रहता है | इस प्रकार आप प्लेन में smartphone को Flight Mode में रखकर satellite के माध्यम से इंटरनेट चला सकते हैं |
इसके अलावा भी Flight
Mode के कई उपयोग है अगर
आप अपने smartphone को जल्दी चार्ज करना चाहते है तो आप smartphone को Flight Mode में रखकर चार्ज कर सकते है इससे Network से कनेक्ट नही होने के कारण आपका smartphone जल्दी चार्ज होगा | इसके अलावा अगर आप अपने smartphone में स्लो इंटरनेट महसूस कर रहे है तो आप Flight Mode को थोड़ी देर ऑन करके वापिस ऑफ कर दें, आप देखेंगे की आपका इंटरनेट पहले से ज्यादा फ़ास्ट हो गया है | अगर आपका इस
पोस्ट या टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारे
फेसबुक ग्रुप hindi net technology में जुडकर पूछ सकते है | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने
दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे सोशल मिडिया पर फ़ॉलो करें -
Follow us on
social media -
Emoticon