YURISTGAMEINIGAMEID101

ये हैं फोटो एडिट करने के बेस्ट एप....

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में
दोस्तों आज कल हर कोई सोशल मिडिया पर अपनी पिक्चर पोस्ट करता है क्यूंकि सोशल मिडिया पर ढेर सारे लाइक लेना किसे पसंद नहीं होता लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप कोई फोटो क्लिक करते है लेकिन वो साफ़ या बढ़िया नहीं आती तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप किसी भी फोटो को अच्छी तरह से मॉडिफाई कर सकते है
»» कोई कलर सेलेक्ट करना –
दोस्तों यह टेक्नीक आपको एक सिंगल कलर को हाईलाइट करने की सुविधा देती है और बाकि का फ्रेम ब्लैक एंड व्हाइट बना रहता है ios यूजर इसके लिए टच ऑफ़ कलर एप का इस्तेमाल कर सकते और एंड्राइड यूजर इसके लिए फोटो आर्ट एप का यूज़ कर सकते है
»» ग्रुपशूट -
दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम ग्रुप में कोई फोटो क्लिक करते है तो कोई कही देख रहा होता है या किसी की आँखे बंद हो जाती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ios यूजर ग्रुपशूट  एप का यूज़ कर सकते है इसमें आप फोटो को कंबाइन और इम्पोर्ट कर सकते है और किसी भी खास एरिया को चुन कर उसे रिप्लेस कर सकते है
»» बैकग्राउंड ब्लर -
डीएसलएलआर से फोटो शूट करते समय फोटो का बैकग्राउंड आसानी से ब्लर हो जाता है यही प्रभाव स्मार्टफ़ोन में पैदा करने के लिए ios यूजर फिंगर फोकस एप तथा एंड्राइड यूजर आफ्टर फोकस एप का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड क ब्लर कर सकते है
»» वारहोल इफेक्ट –
ये एक ऐसी तकनीक है जिसमे 4 बाई 4 ग्रिड में इमेज को डिस्प्ले किया जाता है इसे पॉप आर्ट भी कहा जाता है एंड्राइड के लिए फ्री एफएक्स कैमरा एप कम में लेते है ये सिंगल टच में वारहोल इफेक्ट अप्लाई करता है ios के लिए क्रेजी फोटो बूथ का इस्तेमाल किया जाता है
»» एनीमेशन फोटो –
किसी भी फोटो या 2 से 3 सेकंड के विडियो को एनीमेशन में बदला जा सकता है इसके लिए ios यूजर सिनेमग्राम और एंड्राइड के लिए पिक्टेरेओ एप का इस्तेमाल किया जा सकता है ये एप फोटो को एनीमेशन में बदल देते है
दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद...... 



About Author

Related Post

Search This Blog