YURISTGAMEINIGAMEID101

अगर आपके पास है एंड्राइड फ़ोन तो जानिए ये बात जरुरी ........

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में

दोस्तों आज कल ज्यदातर स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम पर रन करते हैलेकिन एंड्राइड भी परफेक्ट oprating सिस्टम नही है इनमे से कुछ स्मार्ट फ़ोन ब्रांड्स के साथ समस्या आती है इनको समय पार हल करना जरुरी होता है , नही तो समस्या बढ़ सकती है | आइये जानते है इनसे निपटने के कुछ खास तरीके –
पीसी से कनेक्ट न होना –
दोस्तों हम में से ज्यादातर लोगो का सामना इस समस्या से होता है | कई बार आप अपने फ़ोन को केबल के जरिये जोड़ते हो और डाटा ट्रान्सफर की कोशिश करते हो लेकिन आपका फ़ोन आपके पीसी पर एक्सटर्नल डिवाइस के रूप में नजर नहीं आता | इस समस्या के समाधान के लिए आप Air droid एप की मदद ले सकते हो इसकी मदद से आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर से वाई फाई के जरिये जोड़ सकते हो इससे आप नोटिफिकेशन देख सकते हो , डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो और कॉल व मेसेज का जवाब भेज सकते हो इससे आप अपने फ़ोन को पीसी में मिरर कर सकते हो
इमेज गैलरी धीरे लोड होना –
कई बार फ़ोन में कई सारे फोटोज होने की वजह से गैलरी धीमे लोड होने लगती है इससे थंबनेलऔर फुल साइज़ इमेज लोड होने में टाइम लगता है इसका सोल्यूशन quickpicgallary  एप है यह इस्न्ताल्ल होने के बाद इमेज को ग्रिड या लिस्ट या थम्बनेल के रूप में दिखता है इसमें फोटो ट्रान्सफर करने के लिए वाई फाई फीचर का ऑप्शन दिया गया है
कम इंस्टालेशन स्टोरेज –
एंड्राइड फ़ोन को रन करने के लिए कुछ मात्रा में स्पेस की जरुरत होती है यदि इंटरनल स्पेस नहीं होगा तो फ़ोन हैंग होना शुरू हो जायेगा यदि आपके पास एक्सटर्नल स्टोरेज स्वीकारने वाला फ़ोन है तो आप अपना डाटा उसमे ट्रान्सफर कर सकते है इसके लिए आप app2sd एप का उपयोग कर सकते है यह आपके फ़ोन से एप को एसडी कार्ड में ट्रान्सफर कर देता है जिससे आप के फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज फ्री हो जाती है और आपके फ़ोन का परफोर्मेंस बढ़िया हो जाता है |
बैटरी ख़तम हो जाना –
अगर आपकी बैटरी जल्दी ख़तमहो जाती है तो आप du battery saver या battery doctor एप का इस्तेमाल कर सकते है | फ़ोन की बैटरी के बारे में आप हमारे पहले के किये हुए पोस्ट पढ़ सकते है  दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद...... 

  

About Author

Related Post

Search This Blog