hindi net technology |
Photography के लिए best 3 Smartphone
Photography का craze हर उम्र के लोगों में देखने को मिलता है लेकिन बढ़िया और
प्रोफेशनल cameras के महंगे होने के कारण काफी लोगों का यह शौक मन में ही रह जाता
है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही Smartphone के बारे में बताने जा रहे है जिनका camera काफी बढ़िया क्वालिटी का है और ये मिडल
क्लास के budget में भी है जिससे आप अपने Photography के शौक को पूरा कर सकते है |
Samsung Galaxy
M31 :
Samsung Galaxy
M31 में Photography और video के लिए इसके रियर में 64MP + 8MP + 5MP + 5MP camera सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है, इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है | इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है |
POCO X2 :
Photography के लिए Poco X2 एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है, Photography और video making के लिए इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर camera सेटअप और फ्रंट में 20MP + 2MP Dual सेल्फी कैमरा दिया
है, इसमें कई camera मोड्स और फीचर्स भी आपको मिलेंगे | पावर के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W fast चार्जिंग से लैस है |
Moto G8 Plus :
Motorola का Moto G8 Plus एक दमदार स्मार्टफोन है, Photography के लिए इसमें 48MP + 5MP + 16MP camera सेटअप मिलता है जबकि सेल्फी के इसमें 25MP camera मिलता है | performance के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है | इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी मिलती है इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है |
अगर आपका इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology में जुडकर पूछ सकते है | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे सोशल मिडिया पर फ़ॉलो करें -
Follow us on social media -
3 comments
Accha hai
Balasबीमा क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
Amazon से लाखो पैसा कैसे कमाये?
Google पे अपना फोटो कैसे डाले?
विनोद कौन है?
Thanks for this helpfull article.
BalasBhut acha article likha ha appne.
5 Best Bluetooth Wireless Earphones Under 500
Emoticon