hindi net technology |
indian smartphone जो दे सकते है china के mobile को टक्कर
top mobiles in india
Chinese phone company के कारण Indian Smartphone का market घट गया था क्योंकि Indian market में जिन Smartphone का बोलबाला है, उनमें ज्यादातर Chinese company के ही हैं, चाहे वह mi, vivo, realme, oppo के हो, या honor, one+, techno, motorola जैसी कम्पनी के हो यही नहीं, nokia की प्रोमोटर कम्पनी HMD Globle में भी Chinese company फॉक्सकॉन का शेयर है | लेकिन इन दिनों china को लेकर हर तरफ नकारात्मक माहौल फैला हुआ है | china से शुरू हुए corona virus संक्रमण और भारत-चीन सीमा पर संघर्ष की खबरों के बीच लोग Chinese products को boycott कर रहे हैं ऐसे में जिन लोगों को Smartphone खरीदना है, वे परेशानी में हैं कि किस कंपनी का हैंडसेट खरीदें | जो लोग Chinese Smartphone नहीं खरीदना चाहते, उनके पास samsung, LG, Apple और Panasonic जैसी कंपनियों के Smartphone खरीदने का ऑप्शन है क्योंकि ये चीन की नहीं हैं |
सबसे बड़े Smartphone मेकर्स में शामिल samsung और LG साउथ कोरिया की कंपनियां हैं वहीं, US की कम्पनी Apple, ताइवान की कम्पनी Asus और जापान की कम्पनी Panasonic के पास बड़ा Smartphone मार्केट शेयर है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही Smartphone के बारे में बताएंगे जो chinese phone company को टक्कर दे सकते है | Low बजट से शुरू करें तो china के mobile को ये कुछ Smartphone टक्कर दे सकते है -
Samsung Galaxy M10s -
इस मोबाइल को 6.2 इंच की HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘वी’ Display पर लॉन्च किया गया है जो 720 x 1560 पिक्सल का रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है | फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है | इसी तरह सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में एफ/2.0 अपर्चर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है | फ़ोन को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है यह एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित Smartphone है जो वनयूआई के साथ काम करता है | इसे कंपनी ने 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है | इसकी शुरूआती कीमत 7,999 रुपये है |
Samsung Galaxy A10s -
इस फोन में एंड्राइड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है | फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy A10s में दो रियर कैमरे हैं | इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है | इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है | फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा | कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कई सारे फीचर शामिल है | इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है इसकी कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है |
LG W30 -
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है | फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है डिवाइस में 720x1500 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है LG W30 में 12+13+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | LG W30 में मीडियाटेक हीलियो पी 22 चिपसेट दी गई है | दो गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए 53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला यह फोन सामान्य उपयोग में बेहतरीन परफॉरमेंस देता है और इसकी 4000 एमएएच की बैटरी शानदार बैकअप देती है |
Samsung Galaxy M31 -
इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम OneUI सॉफ्टवेयर, 64MP क्वाड कैमरा, 6000mAh की बड़ी बैटरी और AMOLED डिस्प्ले जैसे आकर्षक फीचर मिलते है | परफॉरमेंस की बात करे तो Galaxy M31 में 10nm प्रोसेस आधारित Exynos 9611 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है | फोन में आपको पीछे की तरफ 64MP Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है | कैमरा सेटअप में 5MP मैक्रो कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा और 5MP का बेसिक डेप्थ सेंसर भी दिए है | सामने की बात करे तो 32MP का सेल्फी सेंसर नॉच के साथ मिलता है जो 4K विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है फोन में आपको पीछे की तरफ 64MP Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है |
अगर प्रीमियम सेगमेंट के smartphone की बात करें, तो आप 40 हजार रुपये से कम कीमत पर Samsung Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Lite, Asus 6Z, ASUS ROG Phone 2, Google Pixel 3a और iPhone 8 सीरीज के फोन खरीद सकते हैं | 40 हजार रुपये से ऊपर की कीमत में Samsung Galaxy S20 सीरीज, LG G8X ThinQ, Google Pixel 3 XL और iPhone 11 सीरीज के डिवाइस सेलेक्ट कर सकते हैं |
अगर आपका इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology में जुडकर पूछ सकते है | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे सोशल मिडिया पर फ़ॉलो करें -
Follow us on social media -
Emoticon