YURISTGAMEINIGAMEID101

Phone से delete होने के बाद Photo या Video कहाँ जाता है....


how to parmanent delete data
hindi net technology


Delete Photo और विडियो Delete होने के बाद कहाँ जाते है

Delete Photo को Recover कैसे करें

Smartphone में  Storage फुल होने के कारण हमें अपने Phone से कुछ file delete करनी पडती है लेकिन कई बार हमसे जाने अनजाने में कुछ important file delete हो जाती है तो आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की ये delete हुई file जाती कहाँ है और ये वापिस Recovery कैसे हो सकती है -



मोबाइल से delete Data Phone को फैक्ट्री रिसेट और Format करने के बाद भी बड़ी आसानी से Recovery हो जाता है क्योंकि हमारा Data ( Photo, टेक्स्ट, ऑडियोVideo ) कभी delete ही नहीं होता है । यह delete करने के बाद बस हमें दिखना बंद हो जाता है और इसे बहुत आसानी से Recovery किया जा सकता है ।
दोस्तों dilation दो टाइप के होते है
logical dilation और physical dilation

लॉजिकल डिलीशन में Photo delete नहीं होती बस उसका पॉइंटर (address) delete होता है और हमें Photo नहीं दिखती है लेकिन Data Phone की Root file में फिजिकल रूप से प्रेजेंट होता है | इस बात को आप इस उदाहरण के द्वारा समझ सकते है की जैसे हमें कोई बात याद नहीं आ रही है लेकिन वो हमारे दिमाग के Storage में होता है और बाद में जब हम दिमाग पर ज्यादा जोर लगते है तो याद आ जाती है मतलब Recovery हो जाती हैये है लॉजिकल डिलीशन  |



फिजिकल डिलीशन में Data पूरी तरह delete हो जाता है और इसे Recovery नहीं किया जा सकता है | मतलब आपका Data आपके फ़ोन की दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है
यह Data Memory के डिस्प्लैटर पर स्टोर होता है और इस पर एक प्रकार का हैडर लगा होता है  Data को रीड और राइट करने के लिए उस डिस्प्लैटर पर प्रेजेंट डॉट्स को बहुत सारे Recovery सॉफ्टवेयर बड़ी आसानी से ट्रेस करके Recovery कर लेते है और आपका Data Recovery हो जाता है |

दोस्तों कई लोग सोचते है की मोबाइल से delete Data Phone को फैक्ट्री रिसेट और Format करने के बाद वापस Recovery नहीं हो सकता तो मैं आपको बता दूँ की ये सब मन का वहम है । यह सोचकर लोग कई बार पुराने मोबाइल को बेचने के समय Phone को फैक्ट्री रिसेट कर देते है और सोचते है Data गायब हो गया है पर ऐसा नहीं होता | लोग आपका Data सॉफ्टवेयर से Recovery करते है और Data Recovery फॉरेंसिक से पर्सनल Photoमैसेज, ऑडियो, Video को Recovery करके आपको ब्लैकमेल कर सकते है और मनमानी पैसा डिमांड कर सकते है | तो अगली बार जब भी आप अपना Phone बेचे तो उसका फिजिकल डिलीशन जरूर करे इसके लिए आप कई प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है


अगर आपका एंड्राइड फ़ोन है तो सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में एन्क्रिप्ट फ़ोन करे और फिर फैक्ट्री Data रिसेट कर सकते है | दूसरा तरीका है अपने फ़ोन को Format करे और अपना कैमरा ऑन कर दे और Phone में Memory फुल होंने तक रिकोर्ड करें और फिर अपने Phone को Format करे | तीसरा तरीका है अपने Phone में प्ले स्टोर से Mobile Go एप डाउनलोड करके Photo delete करे जो Recovery नहीं हो सकती |
अब अगर आप delete हुए Phone के Data को Recovery करना चाहते है तो आप Data Recovery के लिए  Disk diggerEase us mobisaver और Dr. phone जैसे सॉफ्टवेयर को काम में ले सकते है 


आजकल बहुत सारे लोग और मोबाइल शॉप पुराने मोबाइल का नए मोबाइल से ज्यादा कीमत पर खरीदते है और मोबाइल के अंदर पड़े  Data  को  Recovery करके डार्क वेब पर बेच कर लाखो कमा रहे है तो सावधानी रखें अगर आपका  Data Recovery  से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology में जुडकर पूछ सकते है |

आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और अधिक जानकारियों के लिए रोजाना विजिट करें hindi net technology  पर |

Follow us on social media - 
facebook      instagram        twitter

About Author

Related Post

Search This Blog