YURISTGAMEINIGAMEID101

track करें अपने दोस्तों की location को इन apps की मदद से


kisi-ki-location-kaise-pta-kre
hindi net technology
इन apps से track करें location

family और friends को इन apps की मदद से करें track

location को track करने के लिए play store पर बहुत से app मौजूद है लेकिन वे Realtime location नही बता सकते इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही apps के बारे में बतायेंगे जिससे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की location जान सकते हैं और उन्हें हर वक्त एक क्लिक में track कर सकते हैं | इन apps की मदद से आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की करंट location देख सकते हैं |
Family locator –
location को track करने के लिए आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं इसे Life 360 द्वारा विकसित किया गया है यह Android और iOS दोनों डिवाइस पर काम करता है | यूजर्स इस location sharing app से एक-दूसरे को आसानी से track कर सकते हैं | यह आपके परिवार के स्थान को track करने का एक स्मार्ट तरीका है
यह cross platform GPS sharing का use करता है लेकिन user जब चाहे GPS sharing को बंद कर सकते हैं इस app के जरिये आप अपने टारगेट को मैसेज भी भेज सकते है | इस app की प्रीमियम प्लान की कीमत $ 4.99 है |



Glympse 
यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ location share करने के लिए एक स्मार्ट और user friendly app की तलाश कर रहे हैं, तो आप Glympse का प्रयोग कर सकते है | यह सबसे अच्छा ट्रैकिंग app है जिसमें in-built नेविगेशन और मैसेजिंग फीचर उपलब्ध है यह jiofi facility को support करता है इसमें user tracker app को मैन्युअल रूप से on/off कर सकते हैं यह Android और iOS दोनों operating system पर काम करता है यह play store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है |



Find my friends 
Find my friends  यह Apple द्वारा develop एक official app है जो users को एक-दूसरे के साथ location sharing करना आसान बनाता है | यह location tracker app सभी प्रमुख ios  डिवाइस के साथ काम करता है | iPhone users अपने डिवाइस के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार को आसानी से track कर सकते हैं users कभी भी अपनी इच्छानुसार location sharing बंद कर सकते हैं लेकिन पहले iPhone users को location sharing को accept करना होगा यह app सटीक और Realtime location sharing प्रदान करता है आप इसे फ्री यूज़ कर सकते है लेकिन यह केवल iOS उपकरणों के साथ काम करता है |



FamiSafe -
FamiSafe यह Android या iOS डिवाइस को track करने के लिए एक विश्वसनीय और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीका प्रदान करता है | जब आप एक Android का वास्तविक समय स्थान प्राप्त कर सकते हैं, तो iOS संस्करण डिवाइस का स्थान history प्रदान करता है इसमें उनके चेक-इन और चेक-आउट के लिए सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक जियोफ़ेसिंग सुविधा भी है इसके अलावा भी आप इसमें app ब्लॉकर और वेब फ़िल्टरिंग, स्क्रीन टाइम कंट्रोल, स्मार्ट पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके द्वारा आप किसी डिवाइस का Realtime location track कर सकते है और उसकी history भी पता कर सकते है इसमें किसी भी डिवाइस को Root या जेलब्रेक करने की आवश्यकता नहीं होती है इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है |
GPS Phone Tracker
यह भी एक बढ़िया location Tracker app है जो मित्रों और परिवार के लिए एक-दूसरे के ठिकाने पर नज़र रखना आसान बनाता है आप इसे भी use कर सकते हो यह play store पर आसानी से उपलब्ध है और आप इसे फ्री में यूज़ कर सकते हो | अगर आपका  इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी  से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology में जुडकर पूछ सकते है | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे सोशल मिडिया पर फ़ॉलो करें -
Follow us on social media - 
facebook      instagram        twitter

About Author

Related Post

Search This Blog