नमस्कार दोस्तों
दोस्तों कई बार हमारे स्कूल
, कॉलेज , या हमारे वर्कप्लेस पर कई साइटें ब्लॉक की हुई होती है लेकिन यदि आप उस
साईट के कंटेट को पढना चाहते हो तो तो आपको प्रॉक्सी सर्वर या प्रॉक्सी वेबसाइट की
जरूरत होती है यदि आप किसी भी प्रोक्सी टूल को नहीं खोलना चाहते हो तो इसमें गूगल
आपकी मदद कर सकता है आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से किसी भी वेबसाइट को खोल सकते है
लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |
गूगल से खोले ब्लॉक साईट –
सबसे पहले आपको आपको
ट्रांसलेट वेबसाइट दिए गए लिंक से खोलनी होगी https://goo.gl/EzQJXM ये पेज ओपन होने के बाद
आपको इसमें बाएँ तरफ के बॉक्स में आप को उस ब्लॉक्ड वेबसाइट को डालना होगा जिसे आप
देखना चाहते है अब आपको उपर दिए गए विकल्पों में से कोई सी एक भाषा को चुनना है
लेकिन ध्यान रहे की भाषा वह नहीं होनी चाहिए जो आपके वेब पेज की है | जैसे की यदि
आपका मूल वेबपेज अंग्रेजी भाषा में है तो बाएँ और के बॉक्स में आप अंग्रेजी के
आलावा और कोई सी भी भाषा चुन सकते हो अब दाईं और भाषा चुनने के विकल्प में आइये यह
आप वह भाषा चुनिए जिसमे आपका वेबपेज मूल रूप से लिखा है | अब ट्रांसलेट पर क्लिक
करते ही आपका ब्लॉक वेबपेज सभी चित्रों और पूरी फोरमेटिंग के साथ नजर आने लगेगा
दोस्तों अगर आपको
हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद......
1 comments:
Emoticon