![]() |
hindi net technology |
नमस्कार दोस्तों,
इंडिया की कंपनी Samy Informatics ने हाल ही में अपनी 32 इंच की स्मार्ट LED टीवी लांच की है, और
जिसकी कीमत 4,999 रुपए राखी गयी है | ये कीमत सिर्फ LED के बेस प्राइस की है | इसके
अलावा GST और डिलीवरी चार्ज अलग से देना होगा | इस LED को मेक इन इंडिया के तहत लांच
किया गया है |
Samy Informatics के अनुसार यह दुनिया का सबसे सस्ता टीवी है | इस टीवी में 512 mb रैम के साथ 4 GB की इंटरनल स्टोरेज
दी गयी है | यह LED एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी इसलिए इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग
सिस्टम आएगा, साथ ही इसमें फेसबुक, यूट्यूब जैसी एप्स पहले से ही
इंस्टॉल्ड होंगी इसके साथ ही ग्राहक अलग से भी इसमें एप्स इनस्टॉल कर सकता है | इसमें दो USB पोर्ट
हैं, दो HDMI पोर्ट्स हैं और VGA पोर्ट है मतलब आप इसमें कंप्यूटर भी
चला सकते हो इसके साथ ही, WIFI और HOTSPOT का भी आप्शन भी दिया गया है |
![]() |
hindi net technology |
कंपनी ने इस टीवी को MAKE IN INDIA के
तहत 4,999 रुपए में लांच किया है, लेकिन अगर आप इस LED को खरीदना चाहते
है तो इसके लिए आपको 8 हजार रुपए देने पड़ेंगे | क्योकि कंपनी ने इस LED की सिर्फ बेस
प्राइस बताई है | इस LED पर GST और डिलीवरी चार्ज देने पर इस LED की असली कीमत 8 हजार रुपए हो जाती
है | इस वक्त बाज़ार में 32 इंच की सबसे सस्ती टीवी शाओमी उपलब्ध
करवा रहा है जिसकी कीमत 12,500 रुपये है |
कैसे खरीदें :-
इस LED को खरीदने के लिए आधार कार्ड
जरुरी है | LED को आर्डर करने के लिए आपको SAMY नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा और LED
आर्डर करते वक्त आधार कार्ड नंबर के साथ सारी जरुरी जानकारिया दर्ज करनी होगी | हालाकि कंपनी LED
का पैसा आपसे LED को आपके घर इनस्टॉल करने के बाद ही लेगी | इसके साथ ही कंपनी 1 और 2 साल की अधिकतम
वारन्टी भी दे रही है |
ऐसी और जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये hindi net technology और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर
करें
धन्यवाद.......
Emoticon