YURISTGAMEINIGAMEID101

जानिए कैसे हैक होता है फेसबुक अकाउंट .....

facebook hake image
hindi net technology

नमस्कार दोस्तों
दोस्तों जैसा की हम सबको पता है की फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके अरबों यूजर्स है | वैसे तो फेसबुक अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए खुद को और यूजर को हैकर से बचने के लिए बहुत मेहनत करती है | कई बार बग निकालने वालों को इनाम भी देती है लेकिन इन सबके बावजूद हैकर्स बड़ी आसानी से यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है और इसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती है |
दोस्तों वैसे तो किसी भी साईट और एप को हैक करने के बहुत सारे तरीके होते है लेकिन कुछ हैकर मात्र थोड़ी सी मेहनत करके आपके अकाउंट को हैक कर सकते है | हमारे आज के पोस्ट में हम इन्ही तरीको के बारे में बता रहे है जिन्हें इस्तेमाल करके ज्यादातर हैकर आपके फेसबुक एकाउंट को हैक कर लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है |


» सेव पासवर्ड से
दोस्तों जब भी हम अपने ब्राउजर में नेट सर्फिंग करते है तो किसी भी साईट पर बार-बार लॉग इन करने से बचने के लिए अपने सभी पासवर्ड को अपने ब्राउजर सेव रखते हैं | ऐसे में यह हमारे लिए खतरा हो सकता है क्योंकि कई बार किसी असुरक्षित साईट से कई वाइरस और मैलवेयर कंप्यूटर में आ जाते हैं | इससे हैकर्स बड़ी आसानी से अपने पासवर्ड को आपके कंप्यूटर से निकाल कर आपके अकाउंट को हैक कर सकता है |


» फिशिंग पेज बनाकर
किसी फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए फिशिंग अटैक एक सबसे आसान तरीका है अगर आपको भी थोड़ी बहुत कोडिंग आती है तो आप भी किसी फेसबुक अकाउंट को हैक कर सकते हैं | इसके लिए हैकर्स एक फेक लॉगिन पेश को क्रिएट करता है जो कि बिल्कुल रियल फेसबुक पेज की तरह ही दिखता है | इसके बाद, हैकर्स दूसरे यूजर को इसे लॉग इन करने के लिए कहता है | यूजर द्वारा एक बार फेक पेज को लॉगइन करने के बाद उसके ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को टेक्स्ट फाइल में स्टोर कर लिया जाता है | अब हैकर टेक्स्ट फाइल को डाउनलोड करने करने के बाद यूजर के फेसबुक पेज को हैक कर लेता है | आपने कई बार फेसबुक पर बहुत से लिंक देखे होंगे जैसे की (जानिये आप कोनसे हीरो की तरह लगते है, या जानिये बाहुबली फिल्म का कोनसा dilog आपके लिए बना है | ) ये सभी फिशिंग पेज होते है और बहुत सारे लोग सिर्फ अपने मजे के लिए इनमे लॉग इन कर देते है | हालाँकि ये जरुरी नहीं होता की ये हैकर आपके अकाउंट को हैक ही करें कई बार ये आपके डाटा को इकठ्ठा करके किसी दुसरे को बेच देते हैं |


» कीलॉगइन के जरिए
कीलॉगिंग एक फेसबुक पासवर्ड हैक करने का सबसे आसान तरीका है | कीलॉगर मूल रूप से एक छोटा सा प्रोग्राम है, जिसे यूजर के कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर देने के बाद यह आपकी सारी डिटेल्स को रिकॉर्ड करता है | इसके बाद, यूजर्स की डिटेल्स हैकर्स को FTP के जरिए या फिर सीधे हैकर्स के ईमेल एड्रेस में भेजी जाती है | कई बार किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते समय ये फाइल उनके साथ में डाउनलोड हो जाती है |

facebook wallpaper
hindi net technology


 » असुरक्षित इंटरनेट के जरिए
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए HTTP (नॉन-सिक्योर) कनेक्शन का प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है | असुरक्षित इंटरनेट के जरिए हैकर यूजर के ब्राउजर की कुकी को चुराता है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट पर यूजर को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है | साथ ही, यूजर के खाते तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करता है |


» मोबाइल फोन हैकिंग के जरिए
दोस्तों ज्यादातर लोग अपने फोन के माध्यम से फेसबुक का उपयोग करते हैं | हालाँकि एंड्राइड और आई.ओ.एस. प्लेटफार्म को हैक़ करना मुश्किल है लेकिन अगर हैकर यूजर के मोबाइल फोन को हैक कर लें तो उसे फेसबुक समेत दूसरे अकाउंट की जानकारी भी मिल जाएगी | जैसे की हैकर आसानी से यूजर के फेसबुक अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर सकता है | ऑनलाइन ऐसे कई सॉफ्टवेयर या एप्स है (Mobile Spy और Spy Phone Gold) जो आपके स्मार्टफोन पर नजर रखते हैं |

fb hacking photo
hindi net technology


दोस्तों अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो आप जल्दी से उसका पासवर्ड बदले और अपने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए निम्न सावधानी रखें -
Ø  अपने स्मार्टफोन में एक अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम और मोबाइल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें |
Ø  किसी भी अनजान सोर्स से एप्स को इंस्टॉल न करें |
Ø  किसी दूसरे डिवाइस से फेसबुक अकाउंट को लॉगइन न करें |
Ø  हमेशा क्रोम बाउजर का इस्तेमाल करें |
Ø  ऐसे ईमेल्स को नजरअदांज करें जो आपको फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करने को कहे |
Ø  हमेशा ट्रसटेड वेबसाइट से ही सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें |
Ø  अपने USB ड्राइव को स्कैन करते रहें |
Ø  हमेशा अपने कंप्यूटर पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें |

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in (हिंदी नेट टेक्नोलॉजी) को हमेशा विजिट करे हमारे फेसबुक पेज online earning and tricks को लाइक करें और फोलो करें, जिससे आपको हमारी आने वाली पोस्ट को आसानी से आपको मिल जायेगी | अपने ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे | दोस्तों कमेंट जरुर करें ताकि हमें आपके कमेंट से आपका रिव्यु प्राप्त हो सके |
धन्यवाद....



हेल्थ से जुडी पोस्ट पढने के लिए  यहाँ क्लिक करें

ये है दुनिया में सबसे मशहूर बॉडीबिल्डर देखें ....

इस तरीके से कर सकते हैं एक दिन में 100 पुश अप्स.....

जिम जाने से पहले करें ये काम जल्दी बनेगी बॉडी ....

About Author

Related Post

Search This Blog