hindi net technology |
जय हिन्द दोस्तों,
टिक टॉक एप अपनी रेटिंग की वजह से आजकल सुर्ख़ियों
में है कोई इस पर कोई बैन लगाने की मांग कर रहा है तो कोई इसका सपोर्ट कर रहा है | टिक टॉक पर लोग अजीब-अजीब
वीडियो बनाते हैं, कोई अपना टैलेंट दिखाता है तो कोई कॉमेडी
करता है तो कोई लिपसिंग करते हुए वीडियो अपलोड करता है | इन्ही में से कई लोगों के
वीडियो पर हजारों नहीं बल्कि लाखों में लाइक्स भी आते हैं |
आप भी शायद टिक-टॉक पर
वीडियो अपलोड करते होंगे या वीडियो देखते होंगे तो शायद आपके मन में भी यह
जिज्ञासा होती होगी की लोग टिक टॉक को अपना समय क्यूँ देते है ? क्या इससे कोई
कमाई होती है और अगर होती है तो कैसे होती है ? तो आज हम आपके सभी प्रश्नों का
उत्तर देने की कोशिश करेंगे और बतायेंगे की टिक टॉक क्या है और लोग इससे पैसे कैसे
कमाते है -
टिकटॉक क्या है -
दोस्तों टिकटॉक एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन
है जिसके जरिए स्मार्टफ़ोन यूज़र 15 सेकेंड तक के विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं | यह एक चाइना का सोशल मीडिया ऐप है और चीन के बाहर भी काफी सारे लोग इसका उपयोग करते है | इसकी
लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है की साल 2019 में दुनियाभर में वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा टिकटॉक को ही डाउनलोड किया गया था
और इसके इंटरनेशनल वर्जन को 1 बिलियन से भी
ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं |
अगर सिर्फ भारत की ही बात करें तो
टिक-टॉक के डाउनलोड का आंकड़ा 100 मिलियन से ज़्यादा
है | इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे हर महीने लगभग 20 मिलियन भारतीय नागरिक इस्तेमाल करते हैं
| ग्लोबल वेब इंडेक्स के अनुसार, इस पर 41 प्रतिशत यूजर 16 से 24 साल के बीच के हैं | इस पर कई लोगों के काफी फॉलोअर्स हैं, जो टिकटॉक के माध्यम से काफी पैसे भी
कमाते हैं | इस एप को इस्तेमाल करने में गांवों और छोटे शहरों के लोग भी पीछे नहीं
है |
टिकटॉक पर फॉलोअर्स और लोकप्रियता के आधार पर ब्लू टिक भी दिया जाता है इसलिए
अधिकतर लोग कोशिश करते हैं कि वो अपने वीडियो के माध्यम से अपने फॉलोअर्स बढ़ा लें
और फिर उनकी इनकम शुरू हो जाए | कई लोग तो अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काफी
ज्यादा अजीबोगरीब वीडियो भी बना रहे हैं जिसमें देश के कई बड़े सितारे भी शामिल हैं
और काफी एक्टिव हैं | अगर इस ऐप से होने वाली कमाई के बारे में बात करें तो इससे
कमाई भी होती है, जिसका तरीका काफी अलग होता है |
कैसे होती है कमाई -
पहला तरीका- जिन लोगों के ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं, वो अपने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट
को भी इससे जोड़ देते हैं ऐसे में सभी अकाउंट लिंक हो जाते हैं और यूजर को अपने
यू-ट्यूब अकाउंट के व्यूज बढ़ाने का अवसर मिलता है, जिससे वो यू-ट्यूब से अपनी कमाई बढ़ा सकता है |
दूसरा तरीका- जिन लोगों के फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं, उन लोगों को कंपनी द्वारा अप्रोच किया
जाता है और उन्हें किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कहा जाता है जिससे कंपनी और
यूजर दोनों को फायदा मिलता है | ऐसे में लोगो अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करते
हैं ताकि वो ब्रांड को प्रमोट कर पैसे कमा सके | ऐसे में यूजर्स अपने वीडियो के
साथ उन हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं जो ट्रेंडिंग में होते है |
तीसरा तरीका- कई यूजर्स खुद के स्तर पर कंपनी से बात करते हैं और अपने
प्रोडक्ट्स में उनका इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं | इससे कंपनी का प्रचार सीधा
जनता तक होता है और यह कंपनी को काफी सस्ता भी पड़ता है | इसमें यूज़र की कमाई की
बात करें तो ये व्यूज़, लाइक, कमेंट और शेयर के अनुपात को देखते हुए तय होती है |
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी अन्य पोस्ट पढने के लिए विजिट करें hindi net technology पर |
धन्यवाद
Emoticon