camscanner की जगह ये एप इस्तेमाल करें
camscanner android app का सबसे बेहतर alternative
59 china apps हुए banned इन apps में से कुछ apps ऐसे भी है जो काफी उपयोगी थे लेकिन इनके banned होने के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड रहा है cyber experts का कहना है कि ये सभी 59 apps किसी न किसी तरह से users की प्राइवेसी पर खतरा
थे और देश की अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे थे | इन banned हुए apps में से एक नाम camscanner android app का भी है | भारत में इस app के करोड़ों users हैं और शायद आप भी camscanner android app को यूज करते होंगे | camscanner
android app डॉक्युमेंट्स, फोटोज और फाइल्स को स्कैन करने में काम आता है |
स्कैनिंग के लिए लोग इस पर भरोसा करते थे, लेकिन अब ये एप भी सरकार
की तरफ से banned कर दिया गया है तो camscanner
android app के काफी सारे users को ये परेशानी है की अब
स्कैनिंग के काम के लिए कौन सा app यूज करेंगे तो आज हम आपको कुछ apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के
लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ये सभी app प्ले स्टोर और app store पर मौजूद है |
Adobe Scan –
यह app Adobe का ऑफिसियल app है Adobe फोटोशॉप बनाने को लेकर काफी चर्चा में आया था इस एप पर आपको camscanner
android app जैसे ही कई फीचर्स मिलेंगे इस पर आपको अकाउंट बनाना जरूरी है और ये एप्पल के app store और गूगल play store पर उपलब्ध हैं |
Microsoft Office Lens –
माइक्रोसॉफ्ट का यह app भी camscanner android app की जगह ले सकता है | ये
भी आपको आपके डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने में मदद करेगा इस apps के कई फायदे भी हैं जैसे आप वर्ड्स को स्कैन करके
फाइल बना सकते हैं इसके अलावा भी इसमें आईडी स्कैनिंग से जुड़े काफी सारे फीचर्स दिए
गए हैं |
Evernote Scannable –
इस app का यूजर एक्सपीरिएंस शानदार है | ये app खास तौर पर आईफोन या आईपैड में शानदार काम करते हैं | यह फ्री उपलब्ध है
लेकिन अगर आपके अन्य फीचर का यूज़ करना चाहते है तो इनकी सब्सक्रिप्शन सर्विस भी है
| इस app के जरिए आप camscanner
android app की तरह की फाइल्स स्कैन कर सकते हैं | यहां भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ और दूसरे
तरह के फाइल्स में एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है |
अगर आपका इस पोस्ट या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई सवाल
है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप hindi net technology पर जुड़ कर पूछ सकते है इस पोस्ट को अपने
दोस्तों के साथ शेयर करें | आप हमें सोशल मिडिया पर भी फ़ॉलो कर सकते है –
Follow us on
social media -
3 comments
I have read this post and find it really informative for me. Thanks for sharing it, I hope I can find more in the future. Thanks for sharing this type of post. Israel Dedicated Server Hosting
BalasExcellent site. A lot of helpful info here. I am sending it
Balasto several friends ans also sharing in delicious. And of course,
thank you to your sweat!
USA Dedicated Server
Find the latest version of kinemaster and camscannerghd sports
BalasEmoticon