YURISTGAMEINIGAMEID101

4.7 से घटकर 1.3 हुई टिक टॉक की रेटिंग, जानें क्यों कर रहे है लोग रिपोर्ट ...

youtube vs tiktok
hindi net technology
जय हिन्द दोस्तों,
हाल में यूट्यूब और टिकटॉक में बेहतर कौन है, इस बात को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है जिसे लेकर लोग टिक टॉक को रिपोर्ट भी कर रहे है जिसके कारण गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग 4.7 से घटकर 1.3 पर पहुंच गई है और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स टिक टॉक को भारत में बैन करने की भी मांग कर रहे हैं | गूगल प्ले स्टोर के आंकड़ों के अनुसार TikTok App  को अबतक करीब 24 मिलियन यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं, इनमें से काफी यूजर्स ने इस एप को सिर्फ एक रेटिंग दी है, जिससे एप की रेटिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है | वहीं, टिक टॉक के लाईट वर्जन को अब तक करीब 7 लाख 22 हजार यूजर्स रेटिंग्स दे चुके हैं. इसके लाईट वर्जन की रेटिंग सिर्फ 1.1 है |


क्यों रिपोर्ट कर रहे है लोग -
यूट्यूब और टिकटॉक के फैन के बीच पिछले कई दिनों से बहस चल रही है | यूट्यूब यूजर्स टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों का मजाक बनाते हैं और टिकटॉक यूजर्स यूट्यूब वालों का, ये मजाक तब ज्यादा बढ़ गया जब टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर मजाक बनाने वालों को लपेटा लेकिन इसके बाद यूट्यूब वाले भी शांत नहीं बैठे |


यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम के अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया, जिसने टिकटॉक वालों की 'धज्जियां उड़ा दीं' फिर ये वीडियो वायरल हो कर लाखों लोगों तक पहुंच गया | इसके बाद ये जंग ट्विटर पर भी शुरू हो गई और लोग टिक टॉक और यू ट्यूब पर बने मीम्स शेयर करने लगे |


यूट्यूब ने हटाया विडियो –

कैरीमिनाटी की ओर से Youtube vs TikTok: The End नाम से एक विडियो बनाया गया, जिसे यूट्यूब की ओर से यह कहते हुए हटा दिया गया है कि विडियो कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है | माना जा रहा है कि टिकटॉक यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए जाने के बाद विडियो हटाया गया है और यही इंटरनेट यूजर्स के गुस्से की वजह बना और इसके बाद ढेरों यूजर्स टिकटॉक को नेगेटिव रिव्यू और रेटिंग देने लगे, इसके साथ ही टिक टोक पर वाइरल हुए कई वीडियोज में एडल्ट कंटेट और मोलेस्टिंग जैसी चीजे शामिल होने के साथ ही इसे भारत में बैन करने की मांग तक की जा रही है |



ऐसी और पोस्ट पढने के लिए विजिट करे hindi net technology और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें |
धन्यवाद |





About Author

Related Post

Search This Blog