YURISTGAMEINIGAMEID101

जिम जाने से पहले करें ये काम जल्दी बनेगी बॉडी ....

gym guy body hindi net technology
hindi net technology
जय हिन्द दोस्तों,
दोस्तों बॉडी बनाने के लिए अधिकतर लोग रोजाना सुबह जिम में जाकर वर्कआउट करते हैं | लेकिन कई बार आपकी मेहनत के बावजूद भी आप मनचाहा बॉडी शेप नहीं हासिल कर पाते हैं | दोस्तों अगर आप जिम जाने से पहले कुछ खाते हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन कईयों को इस बात का पता नहीं होता है की क्या खाना चाहिए और क्या नहीं यह भी ज़रूरी है कि आप खाने से पहले जान लें कि वो चीज आपके लिए फायदेमंद है भी या नहीं | क्योंकि कई बार वर्कआउट से पहले खायी हुई कुछ चीजों के सेवन से ही आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभावपड़ता है | दोस्तों आज हम इन्ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वर्कआउट करने से पहले नहीं खाना चाहिये –



» अलसी के बीज -
अलसी के बीज वैसे तो बहुत फायदेमंद है लेकिन अगर आप वर्कआउट के पहले इन्हें खाते हैं तो इससे पेट फूलने और डकार जैसी समस्याएं हो सकती हैं | 


» एनर्जी सप्लीमेंट -
दोस्तों कई लोग ऐसा सोचते हैं कि जिम जाने से पहले एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से जिम में परफॉरमेंस बढ़ जाती है | लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि उसमें मौजूद शुगर की अधिक मात्रा शरीर के इन्सुलिन लेवल को प्रभावित कर देती है जिससे वर्कआउट के बाद आपको तेज भूख भी लग सकती है | तथा आपका शुगर लेवल बढ़ जाता है |



» दूध -
वर्कआउट से पहले दूध का सेवन करने से आपकी क्षमता पर बुरा असर पड़ता है और इसकी वजह से वर्कआउट करते समय डकारें भी आने लगती है तथा कई बार सर चकराने जैसा भी लगने लगता है | दूध पीने का बेहतर तरीका है कि आप वर्कआउट करने के आधे घंटे बाद इसका सेवन करें |


 » नमकीन -
चटपटी चीज़ें जैसे की नमकीन व रोस्टेड नट्स या और किसी भी तरह की तीखी चीजें वर्कआउट से पहले खाने से शरीर के द्रव का बैलेंस बिगड़ जाता है और इससे आपकी परफॉरमेंस कमजोर पड़ जाती है | इनमे ज्यादा नमक होने के कारन आपका ब्लड प्रेशर बिगड़ जाता है |
» कच्चा केला -
दोस्तों वर्कआउट से पहले केला खाना सबसे अच्छा आहार माना जाता है लेकिन यह ध्यान रखें कि केले पूरी तरह पके हुए हों | ऐसा इसलिए कि कच्चे केले आसानी से पच नहीं पाते हैं जिससे आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं तथा कई बार उलटी होने की सम्भावना भी रहती है |


» उबले अंडे -
अंडे प्रोटीन के अच्छे स्रोत तो होते हैं लेकिन इन्हें खाने से आपको पर्याप्त मात्रा में एनर्जी नहीं हासिल होती है | इसके अलावा प्रोटीन को पचने में भी काफी वक़्त लगता है जिस वजह से आप जिम करते समय ही जल्दी थक सकते हैं | बेहतर होगा आप इन उबले अंडो को जिम करने के बाद दूध के साथ खाएं |



» प्रोटीन बार -
आज कल बाज़ार में तरह तरह के प्रोटीन बार उपलब्ध हैं जैसे की चोकलेट बिस्कुट आदि  लेकिन अगर आपके बार से 200 से ज्यादा कैलोरी हासिल हो रही है और प्रोटीन की मात्रा कम है तो समझ लें कि इसे खाना फायदेमंद नहीं है | वर्कआउट से पहले तो इसे भूलकर भी ना खाएं

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो ऐसी और जानकारियां पाने के लिए हमारे ब्लॉग को निरंतर विजिट करते रहें अगर आपके पास हमारे बारे में कोई भी सुझाव है या अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप नीचे कमेंट करना ना भूलें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें |

धन्यवाद |

About Author

Related Post

3 comments

avatar
This comment has been removed by the author.
avatar

:) thanks to share your opinion with us .....

Balas

Search This Blog