![]() |
hindi net technology |
दोस्तों जैसा की हम सब लोग जानते हैं की किसी पुरुष की सफलता के पीछे किसी ना किसी महिला का हाथ जरूर होता है | कुछ ऐसा ही मामला UPSC 2018 के topper कनिष्क कटारिया के साथ हुआ है | राजस्थान के जयपुर निवासी कनिष्क कटारिया ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व बहन के साथ-साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी दिया है |
आइये जानते है पूरी बात :-
शुक्रवार शाम को
UPSC
Civil Services का परिणाम घोषित
किया गया,
जिसमें Kanishak Kataria ने ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया
है | यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद मीडिया से बातचीत में कनिष्क कटारिया ने कहा
कि मैं अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ-साथ अपनी प्रेमिका को भी देना चाहूंगा, क्योंकि समय - समय पर उन्होने मेरी काफी मदद की | यूपीएससी
परीक्षा में टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के
सदस्य हैं और डाटा साइंटिस्ट के तौर पर जॉब भी कर रहे हैं |
वह आईएएस
सांवरमल वर्मा के बेटे हैं | आईएएस अधिकारी बनने वाले वह परिवार के तीसरे
सदस्य हैं | पिता के अतिरिक्त उनके चाचा भी आईएएस अधिकारी हैं | कटारिया
अनुसूचित जाति से हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था | उन्होंने
कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है |
टॉपर कनिष्क ने
कहा कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगे | कनिष्क ने पहली बार में ही परीक्षा पास टॉप
करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया है | वह कहते हैं कि जॉब करने से संतुष्टि नहीं
मिलती | इसी कारण मैंने सिविल परीक्षा दी ताकि देश की सेवा कर सकूं | इसी कारण
सैमसंग की नौकरी छोड़कर कोरिया से जयपुर आ गया | यहां दो साल तक जमकर पढ़ाई शुरू की एक दोस्त
ने पहले प्रयास में आईएएस में 24 वीं रैंक हासिल की थी,
तब विश्वास जगा
था कि मेहनत करके पहली बार में आईएएस की परीक्षा पास की जा सकती है | दो साल की कड़ी मेहनत के बाद कनिष्क कटारिया
ने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में टॉप कर डाला, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है |
तो दोस्तों ऐसी और भी रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए hindi net technology और अपने दोस्तों को भी share करें |
Emoticon