YURISTGAMEINIGAMEID101

RBI ने किया अलर्ट इस मोबाइल ऐप से रहें बचकर वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक बैलेंस

rbi cyber logo
hindi net technology

दोस्तों जैसा हम सब जानते है की आजकल साइबर ठग लोगों के खातों मे सेंध लगाकर उनका अकाउंट खाली कर देते है और बहुत से लोगों का बैंक बैलेन्स उड़ा भी चुके है | आजकल ठग नए नए तरीके ईजाद कर रहे है इसी कारण आरबीआई ने एक लेटर जारी करके अपने ग्राहकों को चेताया है | आरबीआई के अनुसार अगर आपको व्हाट्सऐप, फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 'AnyDesk' ऐप डाउनलोड करने का लिंक मिला है तो सावधान हो जाइये |



अगर आपने यह ऐप डाउनलोड कर ली तो आपके खाते में बची राशि मिनटों में गायब हो जाएगी | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी 'AnyDesk' को लेकर चेतावनी जारी की है | यह ऐसी ऐप है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन कर सकती है | इस कारण RBI ने इसे डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है |



जब आप यह एप download करते है तो यह यूजर के मोबाइल पर 9 अंको का एक कोड़ भेजता है, इस कोड़ के द्वारा हैकर आपके मोबाइल में सेंध लगाकर औटोमेटिक ट्रांजेक्शन केआर देता है, और आपका खाता खाली हो जाता है | RBI की साइबर सिक्योरिटी और IT एग्जामिनेशन सेल की तरफ से जारी हुए इस अलर्ट में कहा गया कि 'AnyDesk' के जरिए लोगों के खातों को निशाना बनाया जा रहा है | 

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय रहें सावधान :-
पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी होने की वजह से इनमें फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं | फ्रॉड से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है | इसलिए किसी भी संदिग्ध लिंक या संदिग्ध ऐप से ट्रांजेक्शन न करें | साथ ही अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करे | अगर आपको खाते में कुछ गड़बड़ी लगती है तो बैंक के आधिकारिक कर्मचारियों से ही इस बारे में बात करें |

ऐसी और भी रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi net technology और अपने दोस्तों के साथ इस खबर को शेयर जरूर करें |

About Author

Related Post

Search This Blog