YURISTGAMEINIGAMEID101

सिग्नल मिलने के बाद भी इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही हो तो तुरंत करें ये काम

slow internet speed
hindi net technology


दोस्तों, आज के समय में सभी को हाई स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए | इसके लिए इंटरनेट यूजर्स 4G सिम की ओर बढ़ रहे हैं | लेकिन कई बार हमारे पास 4G सिम होने के बाद भी हमें स्लो इंटरनेट स्पीड मिलती है | अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज की ये पोस्ट आप के लिए ही है |


हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल मे 4G सिम कार्ड और नेटवर्क होने के बाद भी हमारी इंटरनेट स्पीड स्लो होती है | इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं | जिन्हें फॉलो करके आप इस परेशानी से बच सकते हैं |

1. स्मार्टफोन के नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रेफर्ड नेटवर्क के तौर पर 2G/3G/4G चुनें या फिर प्रेफर्ड टाइप ऑफ नेटवर्क को 4G या LTE सेलेक्ट करें |
2. इसके बाद नेटवर्क सेटिंग्स में ही एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग चेक करें | इसमें मीनू में जाकर डिफॉल्ट सेट कर लें |
3. इसके अलावा फोन में इस्तेमाल कर रहे ब्राउजर में डाटा सेविंग मोड ऑन रखें | इससे भी इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है |

यदि ये सब करने के बाद भी आपके इंटरनेट की स्पीड फास्ट नहीं होती है, तो आप अपने फोन मे एयरप्लेन मोड को दस सेकंड के लिए ऑन करें आपकी स्पीड बढ़ जाएगी |
ऐसी और रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

About Author

Related Post

Search This Blog