YURISTGAMEINIGAMEID101

स्मार्टफोन के इस्तेमाल के कारण इस लड़की के आँख में हुए छेद पढ़िये


 
blue lite harmful
hindi net technology
नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह एक बार फिर हाजिर है आपके सामने एक नया अपडेट लेकर,
दोस्तों इस समय स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया है, एक ओर जहाँ नयी जानकारियों और खबरों के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करना लोगों की मजबूरी हो गई है, वहीं कुछ लोग इसे pubg खेलने, शौक या फिर टाइम पास के लिए इस्तेमाल करते हैं, कुछ भी हो लेकिन आज के टाइम मे smartphone के बिना जीवन अधूरा है लेकिन स्मार्टफोन से होने वाले फ़ायदों से ज्यादा इसके नुकसान भी है |


अभी हल ही मे चाइना मे एक ऐसा केस सामने आया है जिसमे एक लड़की की आंखों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के कारण पाँच सौ छेद हो गए हैं, यह घटना जिस लड़की के साथ हुई है, उसका नाम चेन बताया जा रहा है, उसकी उम्र अभी पच्चीस साल है, चेन पिछले दो सालों से यह अपने स्मार्टफोन को फुल ब्राइटनेस के साथ इस्तेमाल कर रही थी |


यदि ताइवान की लड़की चेन की आंखों की बात करें तो, कुछ दिनों पहले इनकी आंखों में दर्द हुआ और आंखों से पानी गिरना प्रारंभ हो गया, इसके बाद उसने शुरुआती इलाज कराया, लेकिन फिर भी उसे आराम नहीं मिला तो उसने किसी बड़े डॉक्टर से संपर्क किया, और जहां चेन को स्टेरॉयड उपचार दिया गया, इनका उपचार करने वाले का उपचार करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का फोन 625 लुमेन ब्राइटनेस पर था, जो कि तीन सौ लुमेन की रिकमेंट अस्तर से दुगुना था, डॉक्टरों के अनुसार सिर्फ दो लिए छः सौ लुमेन ब्राइटनेस पर अपने फोन की स्क्रीन को देखने से आंखों का यह हाल हो सकता है |
सूत्रों के अनुसार चेन एक निजी कंपनी में सेक्रेटरी हैं, और वह ऑफिस के लिए फोन का बहुत इस्तेमाल करती हैं, डॉक्टर्स की मानें तो चैन की आंखों को फोन से ठीक वैसे ही जला दिया जैसे माइक्रोवेव में कोई चीज जल जाती है, तो यह खबर अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ऐसी और भी कहीं समस्या उत्पन्न ना हो और जहां तक हो सके स्मार्टफोन को ज्यादा प्रयोग करने से बचें |
ऐसी और रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए hindi net technology धन्यवाद |

नीचे और लेख पढ़िये ...


About Author

Related Post

Search This Blog