![]() |
hindi net technology |
नमस्कार दोस्तों,
जैसा की आज कल के ट्रेंड के अनुसार हर कोई महंगे ओर बढ़िया स्मार्टफोन
के चक्कर मे पड़ा है और जैसा की आजकल चल रहा है, सभी युवा चाहते है की उनके पास
PUBG खेलने वाला मोबाइल होना चाहिए जैसी पबजी गेम की लोकप्रियता
है, उसके अनुसार बहुत ही कम समय में PUBG मोबाइल्स के 100
मिलियन से भी
ज्यादा रजिस्टर्ड उपभोक्ता हो गए हैं |
अगर आप भी PUBG
खेलने के शौकीन
हैं,
तो आपको तो पता
ही होगा कि इस गेम को रन कराने के लिए स्मार्टफोन में मोस्ट अपडेटेड प्रोसेसर की
जरूरत पड़ती है जो कि इस इस हाई-ग्रैफिक्स वाले एप्लीकेशन को स्मूथली रन करा सके | आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन
के बारे मे बता रहे है, जो इसी साल 2019 में लांच हुए हैं -
![]() |
hindi net technology |
रियलमी 3 :-
दोस्तों Realme द्वारा हाल में लॉन्च किया गया यह बेहतरीन
स्मार्टफोन है | इसमें मीडियाटेक HELIO P70
का चिपसेट
प्रयोग में लाया गया है | फोन को पावर देने के लिए 4,230 एमएच की बैटरी है | 3GB
की
रैम और 32
जीबी इनबिल्ट
स्टोरेज है
| अभी मार्केट
में इसकी कीमत 8,990 रुपए है |
सैमसंग गैलेक्सी
M30 :-
सैमसंग के एम
सीरीज का यह एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है | अभी हाल में ही यह भारतीय बाजार में लांच
हुआ है | इसमें Exynos
7904 का चिपसेट है | इसके अतिरिक्त
इसमें 5,000
mAh की दमदार बैटरी
भी है | इसके
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
वाले वेरिएंट की
कीमत सिर्फ 14,999 है |
रेडमी Note7 :-
MI के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 के प्रोसेसर प्रयोग किया गया है | इसके अतिरिक्त
इसमें 6.3
इंच का फुल एचडी
डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी है | यह फोन न्यू एंड्राइड वर्जन 9.0 पाई पर रन करता है | 3जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 9,999 है |
Honor
10 Lite :-
Honor के इस
स्मार्टफोन में 6.2
इंच का फुल एचडी
डिसप्ले के साथ-साथ ऑक्टा कोर Kirin 710 का चिपसेट प्रयोग किया गया है | इसकी वजह से इसमें PUBG जैसे गेम को आप
बड़ी आसानी से खेल सकते हैं | फोन को पावर देने के लिए 3,400 एमएच की बैटरी भी है | यह फोन दो रैम
वैरियंट में लांच किया गया है | बाज़ार में इसकी कीमत 13,499 है |
रेडमी नोट 7 प्रो :-
Mi
ने यह
स्मार्टफोन अभी हाल में ही भारतीय बाजार में लांच हुआ है | इसमें
स्नैपड्रैगन 675
का चिपसेट है | जिसकी वजह से
इसमें PUBG
जैसे हाई
ग्रैफिक्स वाले गेम को आप आसानी से खेल सकेंगे | इसके 4GB रैम और 64GB
इनबिल्ट स्टोरेज
वाले वैरिएन्ट
की कीमत मात्र 13,999 है |
ऐसी और भी रोचक जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए hindi net technology और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें |
धन्यवाद |
Emoticon