YURISTGAMEINIGAMEID101

अगर आपका मोबाइल भी दे ऐसे संकेत तो वो फट सकता है देखें.......

samsang phone blast
hindi net technology.com
नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में
दोस्तों आज के जमाने में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के हाथ में मोबाइल फोन आ गये है इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति बचा हो जिसके पास मोबाइल फ़ोन नहीं है | दोस्तों मोबाइल की आज मानव के जीवन में बहुत जरुरत है | लेकिन जिस चीज के जितने फायदे होते है उसके कहीं ज्यादा नुकसान भी होते है |


दोस्तों आजकल आये दिन सोशल मीडिया या वाट्सअप पर ख़बरें आती रहती है जिसमे बताते है की फ़ोन की बैटरी फटने के कारण लोगों की मौत हो गई या उनके शरीर का कोई हिस्‍सा बुरी तरह से जख्‍मी हो गया था | ऐसे हादसों के चलते एक बार सैमसंग कंपनी ने भी अपने स्मार्टफोन में बैटरी की खराबी के चलते अपने सारे मोबाइल यूनिट को देशभर से वापस मंगा लिया था | ऐसा कई मोबाइल में होता है की उनकी बैटरी अचानक फट जाती है | लेकिन दोस्तों बैटरी फटने से पहले मोबाइल से हमें कुछ संकेत भी मिलते हैं अगर हम उन संकेतों पर ध्यान दे तो हम भी इस तरह के हादसों से बच सकते हैं |


बैटरी फटने से पहले के संकेत -
» दोस्तों मोबाइल की बैटरी दो तरीके से बनी होती है –
v  लिथियम फाइबर
v  लिथियम आयन
smart phone blast hindi net technology
hindi net technology.com
» अभी तक जिन भी स्मार्टफोन में बैटरी फटने की घटना हुई है उनमे बैटरी लिथियम आयन की बनी हुई थी | लिथियम आयन ये बनी बैटरियां चार्ज करने पर गर्म हो जाती हैं | ऐसे में इन्‍हें कम यूज़ करने भी ये बहुत ज्‍यादा हीट करती हैं | अगर आपके फोन की बैटरी बहुत ज्‍यादा गर्म हो रही है तो इसे तुरंत बदल दें वरना ये कभी भी फट सकती है |


महिलाएं जरुर पढ़ें ये पोस्ट .....

» अपने फ़ोन को हल्की क्वालिटी के चार्जर से चार्ज करने पर अक्सर बैटरी ख़राब हो जाती है या फूल जाती है या अगर आप अपने फ़ोन को दिन में ज्यादा बार चार्ज करते हैं तो भी आपकी बैटरी फूल जाती है | अगर आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी फूल गई है तो ये कभी भी फट सकती है। बेहतर होगा कि आप अपने स्‍मार्टफोन की फूली हुई बैटरी को जल्‍द से बदल दें वरना ये आपकी जान को खतरा भी बन सकती है |
» अगर स्‍मार्टफोन को टच करने पर वो गरम होने लगे तो एक बार अपने फ़ोन की बैटरी को निकाल कर टेबल पर स्‍मार्टफोन की बैटरी को निकालकर घुमाएं | अगर बैटरी घूम जाए तो इसका मतलब है कि बैटरी कभी भी फूल सकती है और इसे बदलने की जरूरत है |
» कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम गुस्से में आ कर अपने फ़ोन को फेंक देते हैं या हमारा फ़ोन किसी गलती से ऊंचाई से हाथ से छुट जाता है | ऐसे में भी फ़ोन के ब्‍लास्‍ट होने का खतरा रहता है |
opoo phone blast
hindi net technology.com
» फ़ोन को कम तापमान में चार्ज करने पर मोबाइल की बैटरी फटने का खतरा बना रहता है | क्योकि कई बार ठन्डे वातावरण में होने के कारण बैटरी में शोर्ट सर्किट भी हो सकता है | इसलिए लिथियम आयन बैटरीज़ को बहुत ठंडे वातावरण वाली जगह भी चार्ज नहीं करना चाहिए |
» चार्जिंग करते समय फोन का इस्‍तेमाल करने से फोन की बैटरी फटने का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है। चार्जिंग से फोन के मदरबोर्ड पर दबाव पड़ता है | चार्जिंग के दौरान फोन का इस्‍तेमाल करना बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण है |
» इंटरनेशनल नंबर से कॉल आने पर भी मोबाइल फोन की बैटरी फट सकती है | अगर कोई इंटरनेशनल नंबर से कॉल पर बात करता है और वह कुछ समय से ज्‍यादा देर तक बात करता है तो नेटवर्क पर दबाव होने के कारण फ़ोन गर्म होने लगता है तथा ऐसे में फोन ब्‍लास्‍ट भी हो सकता है |

» कुछ एंड्राइड स्‍मार्टफोन्‍स में किसी फाइल से या किसी कारण मालवेयर और बग आ जाता है जो चार्जिंग के दौरान मदरबोर्ड पर दबाव बनाते हैं जिससे फोन फट जाता है |

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे और हमें फोलो करें, जिससे आपको हमारी आने वाली पोस्ट को आसानी से आपको मिल जायेगी | अपने ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे | दोस्तों कमेंट जरुर करें ताकि हमें आपके कमेंट से आपका रिव्यु प्राप्त हो सके |
धन्यवाद |

हेल्थ से जुडी पोस्ट पढने के लिए  यहाँ क्लिक करें

ये है दुनिया में सबसे मशहूर बॉडीबिल्डर देखें ....

इस तरीके से कर सकते हैं एक दिन में 100 पुश अप्स.....

जिम जाने से पहले करें ये काम जल्दी बनेगी बॉडी ....


About Author

Related Post

Search This Blog