![]() |
hindi net technology |
Rajasthan Lab Assistant Result 2022
Rajasthan Prayogshala Sahayak Result 2022
राजस्थान Lab Assistant Exam का आयोजन 28 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त 2022 को प्रतिदिन दो पारियों में किया गया। इसमें 28 और 29 अगस्त को Science सब्जेक्ट के लिए और 30 अगस्त को Geography और Home Science के लिए पेपर आयोजित किया गया। राजस्थान Lab Assistant ऑफिशल आंसर की 13 जुलाई 2022 को जारी कर दी गई है। अब अभ्यर्थी राजस्थान Lab Assistant Exam रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान Lab Assistant भर्ती का आयोजन 1019 पदों के लिए किया जा रहा है।
राजस्थान Lab Assistant भर्ती में प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान का और दूसरा पेपर सामान्य विज्ञान का हुआ था। इसमें प्रत्येक पेपर में 100-100 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का था। इसमें 1/3 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई थी। राजस्थान Lab Assistant भर्ती का Exam कुल 400 अंक का था। जबकि राजस्थान Lab Assistant भर्ती में कुल प्रश्नों की संख्या 200 थी।
How to check Result :-
राजस्थान Lab Assistant रिजल्ट 2022 अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से चेक कर पाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास अपना रोल नंबर होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों के पास अपना रोल नंबर नहीं है, वह अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन कर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। राजस्थान Lab Assistant भर्ती का रिजल्ट सर्वप्रथम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी को लॉग इन कर राजस्थान Lab Assistant रिजल्ट 2022 की मार्कशीट चेक कर सकते हैं। यानी अभ्यर्थियों के परीक्षा में कितने अंक आए हैं यह अभ्यर्थी अपनी SSO ID को लॉग इन कर चेक कर पाएंगे। राजस्थान Lab Assistant भर्ती में लगभग दो गुना अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास अपना रोल नंबर होना अनिवार्य है।
सुबह उठते ही महिलाओं को नहीं देखनी चाहिए ये चीजे जानिये ...
राजस्थान Lab Assistant भर्ती का रोल नंबर चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है।
· सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है।
· इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना है।
· इसके बाद माई रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
· इसके बाद राजस्थान Lab Assistant रिक्रूटमेंट 2022 के सामने गेट रोल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
· जिससे राजस्थान Lab Assistant भर्ती का रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
· इसके अलावा आप यहीं पर एडमिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक कर Lab Assistant भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और रोल नंबर देख सकते हैं।
अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट एवं अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान Lab Assistant रिजल्ट 2022 चेक करने की प्रोसेस नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
· सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
· इसके बाद Home पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना है।
· इसके बाद राजस्थान Lab Assistant रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करना है।
· अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी। अब इसमें आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
· इसके अलावा अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन कर रिजल्ट सेक्शन में Lab Assistant अंक तालिका भी चेक कर पाएंगे।
राजस्थान Lab Assistant भर्ती का रिजल्ट अगस्त 2022 के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। राजस्थान Lab Assistant रिजल्ट 2022 अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा सकता है। राजस्थान Lab Assistant भर्ती की ऑफिशियल कट ऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी कर दी जाएगी। राजस्थान Lab Assistant भर्ती 2022 की संभावित कटऑफ नीचे दी गई है। ध्यान रहे यह केवल एक संभावित कट ऑफ है। क्योंकि ऑफिशल कट ऑफ राजस्थान Lab Assistant भर्ती के रिजल्ट के साथ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।
1 comments:
React.js offers a faster development environment, and its very easy to use. Learn them without taking care of too many setups, when you are developing apps by serving HTML files.
BalasLearn How to Use Reactjs Cdn
Emoticon