hindi net technology |
RRB NTPC की EXAM DATE कब है
RRB NTPC के ADMIT CARD कब आयेंगे
RRB NTPC परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से होने जा रहा है
| रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की घोषणा के
मुताबिक NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 35000
से ज्यादा
पदों के लिए की जाने वाली ये भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक चलेगी | इस
भर्ती के लिए करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है | इन आवेदकों को अब EXAM (CBT) शेड्यूल और अपने ADMIT CARD का इंतजार है | हर कोई यह जानना चाहता है कि 28 दिसंबर से मार्च 2021 के बीच उसका CBT किस दिन, किस शिफ्ट में और किस शहर में पड़ रहा है और उसका ADMIT CARD कब जारी होगा |
अगर हम पिछली
रेलवे भर्ती परीक्षाओं की CBT, एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट टाइमिंग एवं ADMIT CARD जारी होने के
पैटर्न पर नजर डालें तो यह कहा जा सकता है कि 17 या 18 दिसंबर को NTPC भर्ती परीक्षा के CBT की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का
शहर संबंधी जानकारी आवेदकों को पता चल जाएगी | ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि
CBT की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी की
डिटेल परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होती रही है | ADMIT CARD CBT डेट से चार दिन
पहले होते रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 24 दिसंबर से ADMIT CARD जारी होने का सिलसिला शुरू हो सकता है |
15 दिसंबर से शुरू
होने जा रही मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा में भी 10 दिन पहले CBT की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी की डिटेल जारी हुई है | CBT डेट से 4 दिन पहले ADMIT CARD जारी होंगे |
CBT 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो CBT 1 में पास होगा |
कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को CBT 2 में प्रवेश दिया
जाएगा | स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो CBT 2 में पास होगा | स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों
को बुलाया जाएगा |
इन सबके बाद
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) व मेडिकल टेस्ट
होगा | डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) व मेडिकल टेस्ट
सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे |
फाइनल सेलेक्शन ऊपर
दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा |
RRB NTPC एग्जाम पैटर्न –
दूसरे चरण की CBT परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी | इसमें जनरल अवेयरनेस के
लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए
गए हैं |
दोनों चरणों की
परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है | दिव्यांग
उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी |
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी
Emoticon