hindi net technology |
आजकल स्मार्टफोन में सुरक्षा के
लिहाज से फिंगरप्रिंट लॉक दिया जाता है जिसे की वह निश्चित व्यक्ति ही खोल सकता है
जिसके फिंगरप्रिंट उस स्मार्टफोन में सेव हो लेकिन यदि किसी की
म्रत्यु हो जाये तो क्या मरने के बाद भी उस व्यक्ति के फिंगरप्रिंट से लॉक खोल
सकते है ?
आजकल जिन फिंगरप्रिंट सेंसर का
उपयोग मोबाइल समेत अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर आधारित डिवाइस में किया जाता है, वे केवल फिंगरप्रिंट्स को ही नही, बल्कि उंगलियों से प्रवाहित तंत्रिकीय mpulses (संवेग)
को भी मापता है | ऐसे
में जब किसी मृत व्यक्ति के उंगली को मोबाइल के फिंगरप्रिंट सेंसर पर रखेंगे तो
सेंसर को उंगली में किसी तरह का Electric impulses प्राप्त
नही होगा | क्योंकि मृत्यु के कारण शरीर का तंत्रिका तन्त्र भी काम नही करता है | ऐसे
में तंत्रिकीय विद्युत संवेग न मिलने के कारण फिंगरप्रिंट्स सेंसर फोन को अनलॉक
नही कर पाएगा |
अगर किसी फोन में सामान्य
फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया गया है जो की Electric impulses को न सेंस करते हुए, केवल फिंगरप्रिंट को सेंस करता
है तो फिर फोन अनलॉक हो जाएगा | लेकिन इस स्तिथि में
भी मृत्यु के बाद शुरुआती कुछ घण्टों में ही यह काम करेगा, जब तक की डेड बॉडी डीकम्पोज
होना शुरू न हो जाये | आपको बता दें कि वर्तमान समय में अधिकतर स्मार्टफोन में ऐसे
फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जाता है, जो
कि प्रिंट्स के साथ - साथ इलेक्ट्रिक
इंपल्स को भी सेंस करता है |
फिंगरप्रिंट्स के विशेषज्ञों की
भी माने तो,
किसी की मृत्यु के
बाद मोबाइल को फिंगरप्रिंट की मदद से खोलना संभव नही है | हालांकि इसके अलावा कुछ दावे ऐसे हैं, की अगर मृत्यु के तुरंत बाद यानी
मृत्यु के 10
से 12 मिनट के अंदर फिंगरप्रिंट की मदद से
फोन खोलने की कोशिश की जाए तो फोन के अनलॉक होने की संभावना है |
पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद ऐसी
और पोस्ट पढने के लिए आते रहिये hindi net technology पर | इस पोस्ट को अपने दोस्तों
के साथ शेयर करें धन्यवाद |
1 comments:
Pioneer Hindi - Today Latest Hindi News , Hindi Breaking News in faridabad, Politics Hindi News in Faridabad, Uttar Pradesh, Breaking News For Politics, Bollywood and Sports News, Latest Hindi news portal of India
BalasEmoticon