YURISTGAMEINIGAMEID101

कालीबंगा सभ्यता एक यादगार सफ़र


 
kalilbnga
खुदाई में मिला कंकाल
दोस्तों, जैसा की आप जानते है की hindi net technology ब्लॉग में एक नई कड़ी  Travel जुड़ चुकी है इस में हम आपको पर्यटन से जुडी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाते है | इसी क्रम में विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता कालीबंगा जाने का मौका मिला तो आइये जानते है कालीबंगा के बारे में –



कालीबंगा –
कालीबंगा नाम का अर्थ होता है “काली चूड़ियाँ” राजस्थान में हनुमानगढ़ साइड चूड़ियों को “बंगा” या “बंगड़ी” बोला जाता है और इस स्थान पर सबसे ज्यादा चूड़ियाँ पाई गयी थी, इसलिए इस स्थान का नाम कालीबंगा पड़ा | यह स्थान हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के पास स्थित है और हनुमानगढ़ जंक्शन से लगभग 32 km दूर है | इस स्थान पर 1953 के लगभग बी.बी. लाल व बी.के. थापर द्वारा खुदाई की गयी जिसमे कई प्रकार के प्राचीन अवशेष पाए गये जो अभी भी यंहा के संग्रहालय में मौजूद है जैसे की मिट्टी से बने हुए आभूषण, चूड़ियाँ, ताम्बे से बने हुए हथियार, बच्चों के खिलोने और भी बहुत कुछ लेकिन कुछ बहुत ही कीमती वस्तुओं को संग्रहालय में नही रखा गया है | 
kalibnga stamp
खुदाई में मिली मोहरें
अगर इसके अतीत की बात करें तो यह एक ताम्र युगीन सभ्यता थी जिसमे सिर्फ ताम्बे का ही प्रयोग किया गया है | इसको सिन्धु घाटी सभ्यता की तीसरी राजधानी भी कहा जाता है | इस पुरे संग्रहालय में एक चीज ही सबसे रोचक है और वो है पांच हजार साल पुराना कंकाल जो अभी भी यंहा रखा हुआ है | प्राचीन समय में कालीबंगा के लोग भी मिस्त्र की तरह शवों को दफनाते थे, वे उनके साथ रोजमर्रा में काम आने वाली चीजें भी उनके साथ दफ़न कर देते थे, कालीबंगा संग्रहालय में एक कब्र में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई देता है |
kalibnga pot
खुदाई में मिला मृद भांड
अगर आपकी इच्छा भी कालीबंगा को देखने की है तो घाटे का सौदा नहीं है BOSS और टिकट भी सिर्फ 5 रूपए की है लेकिन एक बात याद रखना यह संग्रहालय शुक्रवार को बंद रहता है तो इस दिन ना जाएँ | जाने के लिए हनुमानगढ़ से बहुत से साधन मिल जायेंगे लेकिन अगर बाइक से जाओगे तो रास्ते में चावलों के खेत और गुरूद्वारे देख कर मन खुश हो जायेगा |


अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने के साथ भी शेयर कीजिये और लगातार विजिट करते रहिये
 hindi net technology धन्यवाद |


About Author

Related Post

1 comments:

avatar

Pioneer Hindi - Today Latest Hindi News , Hindi Breaking News in faridabad, Politics Hindi News in Faridabad, Uttar Pradesh, Breaking News For Politics, Bollywood and Sports News, Latest Hindi news portal of India

Balas

Search This Blog