hindi net technology |
दोस्तों World
Cup 2019 का रोमांच अपने चरम पर है | अपने खिलाडियों की मेहनत और
बेहतरीन प्रदर्शन के कारण india ने सेमीफाइनल में भी अपनी
जगह बना ली है | सेमीफाइनल में india का सामना New
zealand से होना है लेकिन अभी तक World Cup
में india और New zealand का सामना
नहीं हो पाया था इसलिए अब यह देखना रोमांचक होगा की दोनों टीमों में से फाइनल तक
कोनसी टीम पहुँचती है, अगर बात करें india की तो india अपने कुल 9 मैच में से सिर्फ 1 मैच हारा है, 1 बारिश की वजह से रद्द हुआ और बाकी के
सातों मैचों में india ने जीत दर्ज की है वहीँ New
zealand अपने कुल 9 मैच में से सिर्फ 3
मैच हारा है, 1 बारिश की वजह से रद्द हुआ और
बाकी के 5 मैचों में New zealand ने
जीत दर्ज की है और अभी तक पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है |
इस बार india और New zealand
के बीच होने वाला सेमीफाइनल भी टक्कर का होगा क्योंकि इन दोनों टीमों का मैच बारिश
के कारण नहीं हो सका था लेकिन सेमीफाइनल में ये दोनों आमने-सामने होंगी | पहले
उम्मीद थी की india का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हो
सकता है, लेकिन शनिवार को Australia vs South Africa मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है | इसकी वजह से
दक्षिण अफ्रीका को तो टॉप-4 में पहुंचने को कोई मौका नहीं
मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का समीकरण जरूर बिगड़ गया | इसके
कारण टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर आ गई | जबकि india ने श्रीलंका को हरा दिया और नंबर-1 पर जा पहुंचा |
वहीँ अगर New zealand की बात करें तो india ने World Cup से पहले 5 दिवसीय
वन डे सीरीज में 4-1 से हराया था. हालांकि, उसके बाद हुआ टी-20 india हारा था क्योंकि उस मैच
में विराट कोहली नहीं थे जबकि World Cup में विराट कोहली का
प्रदर्शन बढ़िया हैं | वैसे तो india का जीत की तरफ बढती हुई
जा रही है, लेकिन New zealand इस World
Cup में शुरुआती मैचों में नंबर-1 टीम थी,
इसलिए india को भी बढ़िया तैयारी करनी पड़ेगी |
दोनों कप्तानों में पहले भी हो चुकी है टक्कर :-
india की ओर से विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं, जबकि New
zealand की ओर से केन विलयमसन कप्तान हैं | इन दोनों टीमों के
कप्तान इससे पहले अंडर-19 World Cup 2008 के सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने हो चुके है, उस मैच में india 50 रन से जीता था | अगर इस बार भी india जीतता है इतिहास दोहरा दिया जायेगा और अब तक के हो चुके मैच को देखते हुए
लगता है की india अपना इतिहास दोहराने के मूड में है क्योंकि
रोहित, शम्मी और बुमराह के कारण लगता है की india फाइनल में
अपनी जगह बना ही लेगी |
Emoticon