YURISTGAMEINIGAMEID101

जानिए कैसे बुक करें जिओ का "फ्री" वाला फ़ोन ....

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में

दोस्तों रिलायंस जियो ने पिछले वर्ष सितम्बर में वेलकम ऑफर के साथ टेलिकॉम मार्किट में एंट्री की थी | उस दिन के बाद से टेलिकॉम क्षेत्र में जिओ सिम का ऐसा उफान आया जो की अब तक नहीं थमा | जिओ यूजर्स के इसी उत्साह को देखते हुए मुकेश अम्बानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग 2017 में जियोफोन लॉन्च कर दिया है। 'भारत का स्मार्टफोन' माना जाने वाला जियो फोन 4G इनेबल फीचर फोन है | जियो ने फीचर फोन लॉन्च किया है, लेकिन इसे दुनिया का स्मार्टफोन कहा जा रहा है | फोन को इस तरह डिजाइन किया गया है की इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके | जियो ने इसे दुनिया में सबसे किफायती फोन बताया है |


क्या है जियो के फोन की कीमत -
दोस्तों जियो ने अपने फोन की कीमत 0 रुपये रखी है। लेकिन जिओ कंपनी इस फोन को 1,500 रुपये की प्रोटेक्शन मनी लेकर दे रही है | मतलब ये की जब आप इस फ़ोन को खरीदेंगे तो आपको इसके लिए 1,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे, लेकिन आपको यह 1,500 रुपये 3 वर्षों बाद वापस मिल जाएंगे |

कैसे होगी फ़ोन की बुकिंग –
फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी | फोन को सितम्बर 2017 से फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | जिओ कंपनी का ग्राहकों को प्रति हफ्ते का 50 लाख हैंडसेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य है | इस प्रकार जियो 12 महीने में 99 फीसदी जनंसख्या को कवर करेगा |

क्या होंगे जियो फोन के फीचर -
» जियो फोन में वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी |
» जियो फोन में कीबोर्ड है। यूजर इस फोन में मौजूद वॉयस कमांड से बात भी कर सकते हैं |
» इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 4G VoLTE फीचर है |
» यह सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है |
» इसमें जियो एप्स पहले से लोड हो कर आएंगी |
» इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है |
» इसमें जियो सिनेमा एप भी चलेगी |
» इसमें SOS फीचर भी मौजूद है, जिसे 5 दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है |
» फोन में एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है |
» कैमरे की बात करें तो इसमें आपको VGA रियर कैमरा मिलेगा |
» यह फ़ोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है |
» इस फोन की एक बड़ी खासियत यह भी है कि यह टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है |


जियो फोन की प्री-बुकिंग कैसे करें -
जियो फीचर फोन 15 अगस्त से चुनिंदा ग्राहकों के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा | इसके बाद इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी | फोन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपभोक्ताओं को मिलेंगे | अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं तो आप 24 अगस्त से My Jio एप या जियो रिटेल स्टोर से फोन को प्री-बुक करा सकते हैं | आपको फोन के लिए कुछ कीमत अदा नहीं करनी | बस 1,500 रुपये का डिपॉजिट जमा करना होगा | यह कीमत आपको तीन वर्षों के बाद मिल जाएगी | यह 1,500 रुपये डिपॉजिट की तरह इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे सब्सक्राइब करे हमें कमेंट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |

धन्यवाद......  

ये भी पढ़ें -

क्या आप जानते हैं गूगल के ये एप्स..........

अगर whatsapp पर आया है ये मेसेज तो हो जाएँ सावधान ..........






About Author

Hari Rankawat

Contribution

95

Related Post

Search This Blog