YURISTGAMEINIGAMEID101

ये है जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज.....



नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में
दोस्तों आज हम आपको जिओ के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे है | जिओ कंपनी ने अपनी वार्षिक मीटिंग में फीचर फोन के साथ 153 रुपये के प्लान की घोषणा भी की | यह टैरिफ प्लान रिलायंस के मौजूदा प्लान से भी 50 फीसद सस्ता है |


जानिए 153 रुपये के प्लान के फायदे -
जियो फोन पर वॉयस कॉल्स हमेशा के लिए फ्री रहेंगी |
अब यूजर्स को केवल डाटा के लिए प्लान लेना होगा | वह भी किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है |
15 अगस्त के बाद जियो यूजर्स अनलिमिटेड फास्ट इंटरनेट डाटा का लाभ मात्र 153 रुपये में उठा पाएंगे |
153 रुपये में यूजर्स 500MB प्रति दिन की लिमिट के साथ डाटा का लाभ उठा पाएंगे। 500 MB के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 128kbps हो जाएगी |
जियो 54 रुपये का वीकली प्लान और 24 रुपये का दो दिन की वैलिडिटी का प्लान लेकर आया है | इस प्लान में भी सामान फीचर्स रहेंगे |

नयी योजना जियो फोन टीवी-केबल -
कंपनी ने जियो फोन टीवी-केबल की भी घोषणा की है | इस सेवा से जियो फोन यूजर्स जियो प्राइम सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे | इन सेवाओं में जियो मूवीज, म्यूजिक, लाइव टीवी आदि ऑफर कर रहा है |

जिओ टीवी - केबल की कुछ खास बातें -
जियो केबल आधुनिक और पुराने दोनों ही तरह के टीवी को सपोर्ट करेगा |
इसके लिए यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे |
जियो धन-धना-धन प्लान के सब्सक्राइबर्स, जिनका प्लान प्रति महीना 309 रूपये हैं, वह जियो फोन टीवी-केबल के जरिये इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे |

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे अपने ईमेल से सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |
धन्यवाद...... 
 ये भी पढ़ें -

क्या आप जानते हैं गूगल के ये एप्स..........

अगर whatsapp पर आया है ये मेसेज तो हो जाएँ सावधान ..........






About Author

Hari Rankawat

Contribution

95

Related Post

Search This Blog