hindi net technology |
RSMSSB Lab Assistant Recruitment
2022
राजस्थान
Lab Assistant
भर्ती 2022
नमस्कार दोस्तों,
जैसा की आप सब को
पता है की RSMSSB ने Lab Assistant की परीक्षा की
तारीख घोषित कर दी है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant ग्रेड थर्ड के 461 पदों पर भर्ती की जानी है | राजस्थान Lab Assistant थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित वर्गों को
राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी |
Lab Assistant के लिए पात्रता :-
राजस्थान Lab Assistant थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड
से सीनियर हायर सेकेंडरी अथवा हायर सैकेंडरी वैकल्पिक विज्ञान विषय के साथ
उत्तीर्ण होना चाहिए |
आवेदन शुल्क :-
Lab Assistant भर्ती के लिए सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए, राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए, समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है उनके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा |
Exam Pattern :-
राजस्थान Lab Assistant भर्ती 2022 के एग्जाम में 300 प्रश्न पूछे जाएंगे | जिसमें 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान के और 200 बायोलॉजी, फिजिक्स और
केमिस्ट्री के होंगे | पेपर कुल 300 अंक का होगा |
प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक का होगा | परीक्षा में सभी प्रशन
बहुविकल्पीय यानी ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे | राजस्थान Lab Assistant भर्ती 2022 में अभ्यर्थी को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 भाग नेगेटिव मार्किंग की जाएगी |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Lab Assistant ग्रेड थर्ड के 461 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च के
अंत तक जारी किया जा सकता है | Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते
रहें |
Rajasthan village development officer (VDO) Cut Off Marks2021
Join
Our Telegram -
इस link पर क्लिक करें - https://t.me/hindinettechnology
whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करे - whatsapp group
4 comments
<<<<<--- DOWNLOAD whatsapp sender download --->>>>>
BalasBulk Whatsapp Sender is the ultimate software needed to connect with your customers on WhatsApp. Using wa whatsapp sender you can send WhatsApp messages to your customers with just 3 clicks.
BalasThanks for your information blog, this is nice and helpful… Definitely going to share this article with your friends, thanks for sharing this blog article.
BalasFor More : What is computer? Different Types of Computers
Emoticon