hindi net technology |
जय हिन्द दोस्तों,
यदि आप सस्ता और बेहतरीन फीचर वाला फोन ढूंढ रहे हो तो आपके
लिए Motorola का ये स्मार्टफोन बेहतरीन हो सकता है | हाल ही में मोटोरोला ने अपनी G सीरीज में एक और स्मार्टफोन moto G8 power lite लॉन्च किया है जो पॉलीकार्बोनेट से बने सिंगल यूनिबॉडी शेल
के साथ आता है | यह smartphone दो कलर विकल्पों रॉयल
ब्लू और आर्कटिक ब्लू में उपलब्ध होगा | यह स्मार्टफोन 29 मई से मोटोरोला की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग
साइट flipcart पर सेल के लिए उपलब्ध
होगा |
फीचर्स : -
Moto G8 power lite स्मार्टफोन में 1600 X 720 pixcel रेजोल्यूशन वाला 6.5 इंच की HD + आईपीएस LCD डिसप्ले है। फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड
वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट द्वारा संचालित होता
है, जिसमें IMG पावरवीआर जीई8320 GPU 4 जीबी RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है और यह एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलता है | फोन
स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता
है |
कैमरा : -
इस स्मार्टफोन में फ्लैश
लाइट के साथ F/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी
सेंसर मौजूद है जिसके साथ F/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो
लेंस और F/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ
सेंसर दिया गया है | वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए moto G 8 power light, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट
कैमरा सपोर्ट करता है |
कनेक्टिविटी के लिए ये
स्मार्टफोन ड्यूल 4G Volte, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2,
3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट स्कैनर,जीपीएस प्लस ग्लोनास और
माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि को सपोर्ट करता है | अगर इसकी कीमत की बात करे तो कम्पनी
ने इसको मात्र 8999 रूपये की कीमत में
मार्किट में उतारा है |
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने
के लिए लगातार विजिट करें hindi net technology पर धन्यवाद |
1 comments:
Emoticon