hindi net technology |
जय हिन्द दोस्तों,
जैसा की हम सब जानते है की चीन के वुहान से निकले कोरोना
वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है | भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की
संख्या 650+ पहुंच गई है और बहुत से व्यक्ति संक्रमित
हुए है | हालांकि भारत में अभी कोरोना वायरस दूसरी स्टेज में है | विशेषज्ञों के
अनुसार यदि हालात आगे खराब होते है तो भारत भी जल्द ही कोरोना की तीसरी स्टेज में
प्रवेश कर जायेगा | यही वजह है कि भारत सरकार ने
देश में वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर
दिया है | लॉकडाउन लागू करने के दूसरे दिन ही मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए
राहत पैकेज का ऐलान किया है | लेकिन सरकार ने इस पैकेज में जिस तरह से हर योजना को आगामी
तीन महीने के लिए तैयार किया है, उससे कई सवाल पैदा हो रहे है | दरअसल, केंद्र सरकार की प्लानिंग
देख ऐसा लग रहा है,
जैसे
यह लॉकडाउन 21
दिनों
से अधिक होने वाला है |
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस के प्रकोप के
खिलाफ सरकार द्वारा छेड़ी गई जंग से प्रभावित गरीबों और मजदूरों की कठिनाइयों को
देखते हुए गुरुवार को 1,70,000
करोड़
रुपये के राहत पैकेज के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की, इसके
साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को सीधे
उनके बैंक खाते में नकद राशि का हस्तांतरण कर उनको खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी
|
वित्त मंत्री ने मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की
दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाकर 200
रुपये
कर दी है | इसके साथ ही किसानों, गरीब विधवा, पेंशनधारी, दिव्यांगों और जनधन
खातारधारक महिलाओं,
उज्जवला
योजना लाभार्थियों,
महिला
स्वयं सहायता समूहों समेत निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को राहत प्रदान करने की भी
घोषणा की गई है |
लेकिन इसमें देखने वाली बात ये है की सरकार की तरफ से तैयारी
3
महीने
के लिए की गई है, सरकार ने राहत पैकेज में जिस तरह से तीन महीनों की योजनाओं का प्लान
बनाया है,
उससे
यह अंदाजा लगाया जा सकता है की अगर स्थिति काबू में नही हुई तो इस लॉकडाउन को आगे
भी बढाया जा सकता है |
हमारी तरफ से भी ये अपील है की आप इस वायरस को रोकने में
सरकार का सहयोग करें और घर पर रहें तथा सुरक्षित रहें | लॉकडाउन में बोर होने से बचने के
लिए और ऐसी अनेकों पोस्ट पढने के लिए लगातार विजिट करें hindi net technology और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद |
Emoticon