YURISTGAMEINIGAMEID101

10000 के अंदर आने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

realme u1 full review in hindi
hindi ne technology


नमस्कार दोस्तों,

आज कल का हर युवा चाहता है की उसके पास एक बढ़िया और बहुत सारे फीचर वाला स्मार्टफोन हो लेकिन बजट की कमी के कारण इनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है तो आज हम आपको आपके बजट (10,000) में मिलने वाले टॉप स्मार्टफोन के बारे में बतायेंगे |



Realme U1 :-
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच full HD डिस्प्ले है | यह स्मार्टफोन नए फ्लैगशिप मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आता है | फोन को 3 GB रैम/32 GB स्टोरेज, 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है | हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का dual camera सेटअप और 25 MP का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है | स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी गई है | यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है | कनेक्टिविटी के लिए सभी स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस दिए गए हैं | इसकी रेटिंग 4.3 है और इसकी कीमत 9,999 है जो मिड रेंज बजट में फिट बैठती है |



Vivo U10 :-
Vivo U10 स्मार्टफोन में Halo FullView HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.35 इंच है | रात में फोन यूज करने वालों के लिए इसमें नाइट मोड का सपोर्ट दिया है, जो कि सिस्टम वाइड डार्क मोड ऑफर करता है | Vivo U10 स्मार्टफोन में बजट रेंज का Snapdragon 665 चिपसेट दिया है | ये ऑक्टा-कोर चिप है जिसकी स्पीड को 2.0GHz पर क्लॉक की गई है | इसके साथ ही कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है और साथ में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया हैइस स्मार्टफोन में वीवो का कस्टमाज्ड यूजर इंटरफेस FunTouch OS दिया गया है जोकि Android 9 पर बेस्ड है | फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13 MP का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है | 8,990 के बजट में यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित होता है |



Samsung Galaxy M20 :-
सैमसंग ने Galaxy M20 में 6.3 इंच full HD+ (1080×2340 पिक्सल) रेज्यूलेशन वाली डिस्प्ले दी है | इसके साथ ही बढ़िया परफोर्मेंस के लिए फोन में Exynos 7904 ऑक्टा-कोर SoC दिया गया है | M20 में ड्यूल (13+5 मेगापिक्सल) का रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है | लम्बे समय तक यूज़ करने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है जिसमें यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है | इसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल SIM कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस कनेक्टिविटी दी गयी है | इसकी कीमत 10,499 है लेकिन इसके फीचर को देखते हुए यह कीमत ज्यादा नहीं है |


Honor X8 :-
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.5-इंच है और यह HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है | बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने इसमें ओक्टाकोर प्रोसेसर 12nm किरिन दिया है जो 710 SoC के साथ आता है | इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है जिसके साथ EMUI 8.2.0 भी है | फ़ोन में 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैजो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है | सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस कैमरा दिया गया है फिलहाल इसकी कीमत 9,999 है |

Redmi note 8 :-
Redmi ने इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी है | स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में Coring Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है | Note 8 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर दिया है जो इसकी परफोर्मेंस को बेहतर बनाता है | इस स्मार्टफोन में शामिल क्वॉड कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का Samsung GM-1 का प्राइमरी कैमरा सेंसर सेट किया गया है | इसके अलावा अन्य तीन कैमरा में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किए गए हैं | सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है | Note 8 में 4,000mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है | कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC भी शामिल किया गया है | इसके अलावा डाटा ट्रांस्फर और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया है इसकी कीमत 10,499 रखी गयी है |
redmi note 8 full review in hindi
hindi net technology

ऐसी और पोस्ट पढने के लिए लगातार विजिट करें  hindi net technology और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद |




About Author

Related Post

Search This Blog