![]() |
hindi net technology |
हाल ही के दिनों
में सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ जेसीबी की खुदाई ट्रेंड कर रहा है | आपने भी इसे
सोशल मिडिया पर देखा होगा इसको लेकर facebook, youtube,
twitter पर लगातार मजाक बन
रहा है | इसकी शुरुआत बॉलीवुड
अभिनेत्री सनी लियोनी से हुई सनी ने अपने
इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की जिसमें सनी जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई हैं,
और सनी ने फोटो के साथ लिखा- करियर चेंज |
सनी लियोनी के फोटो
पोस्ट किए जाने के दो दिन बाद #JCBKiKhudayi से facebook, twitter पर मीम शेयर होने लगे और ये ट्रेंड करने लगा
गया | इसमें बड़ा रोल youtube का भी रहा | असल में youtube पर JCB की खुदाई का एक विडियो है, जिसमें 26 M व्यू है, जिसके
कारण भी लोग इसे ट्रोल कर रहे है |
कम्पनी का भी
आया ट्वीट –
जेसीबी से जुड़े
तरह तरह के मीम लोग अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। जिसके बाद
जेसीबी की ओर से ट्वीट किया गया है | जेसीबी की खुदाई पर लगातार मीम्स वायरल होने
के बाद कंपनी ने भी बयान जारी किया है, निर्माता कंपनी जेसीबी की ओर से किए ट्वीट
में कहा गया है,
भारत में जेसीबी
को जो प्यार मिल रहा है,
उससे हमें बेहद
खुशी हो रही है.. इस समर्थन के लिए हमारे ग्राहकों और प्रशंसकों का बहुत धन्यवाद |
तो आप भी इस
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, धन्यवाद |
Emoticon