![]() |
hindi net technology |
नमस्कार दोस्तों
जैसा की आप सब लोग जानते है की हाई कोर्ट और टेलिकॉम
सेक्टर ने मिलकर बहुत सी वेबसाइटों पर बैन लगा दिया है अगर आप नहीं जानते तो आप
युवाओं से पुछ सकते है |
इन बैन की हुई वेबसाइटों को आप नार्मल सर्च कर के
इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की आज कल हर चीज़ का तोड़
मिल जाता है इसी तरह आप VPN का
यूज़ करके इन वेबसाईट का इस्तेमाल कर सकते हो |
क्या है VPN –
VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है जो साइट्स या उपयोगकर्ताओं को पब्लिक
नेटवर्क के इस्तेमाल से जोड़ता है। VPN इंटरनेट पर एक सुरक्षित और विश्वसनीय
प्राइवेट कनेक्शन प्रदान करता है |
अक्सर लोग होटल्स, एयरपोर्ट्स इत्यादि
के फ्री wifi के चक्कर में हॉटस्पॉट से अपने फ़ोन या कंप्यूटर को कनेक्ट करते हैं
|लेकिन ये हॉटस्पॉट सुरक्षित नहीं होते हैं और हैकर्स आसानी से आपके IP एड्रेस, डिवाइस ID या लोकेशन ट्रैक कर
सकते हैं, या इनकी सहायता से डाटा चुरा (Hack) कर सकते हैं |
लेकिन अगर आप VPN का यूज़ करते हैं तो आपकी IP address, डिवाइस ID या लोकेशन डिटेल्स सार्वजनिक रूप से विज़िबल नहीं होती है, जिससे आप पब्लिक
नेटवर्क पर हैकिंग के शिकार होने से बच सकते हैं |
कैसे इस्तेमाल करें VPN –
अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस में अलग अलग तरीके
से हम VPN का
यूज़ कर सकते है | अगर आप विंडोज OS काम में लेते है तो आप अपने ब्राउज़र से कोई
एक्सटेंसन का यूज़ कर सकते हैं और अगर आप KALI या कोई दूसरा OS का यूज़ करते हैं तो आप
VPN बुक
जैसे टूल का यूज़ कर सकते है लेकिन ज्यादातर लोग एंड्राइड का इस्तेमाल करते है तो
इसके लिय भी बहुत से एप है |
एंड्राइड में VPN का यूज़ कैसे करें –
अगर आपको एंड्राइड में VPN का यूज़ करना है तो आपको play store पर जाकर betternet
नाम की एप को डाउनलोड करना है ये VPN की बेस्ट एप है जिसको 10 M+ लोग डाउनलोड कर चुके है |
ये एप डाउनलोड होने के बाद आप को इसे ओपन करके इसके इंट्रोडक्शन को देखना है और
इसकी परमिशन को agree कर देना है अब आपको कनेक्ट का option दिखाई देगा तो आपको
कनेक्ट पर क्लिक करना है और इस एप से बाहर आ जाना है | अब आप इन्टरनेट पर बैन या
ब्लॉक हो चुकी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हो |
ऐसी और भी जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये hindi net technology और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, जल्द ही मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ |
ऐसी और भी जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये hindi net technology और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, जल्द ही मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ |
धन्यवाद....
Emoticon