![]() |
hindi net technology |
तो इन सब ने एक आईडिया निकाला जिसमें इन्होंने
सिम की सर्विस को चालू रखने के लिए मिनिमम मंथली रिचार्ज को अनिवार्य करने का
निर्णय लिया है और मिनिमम 35 रुपये का रिचार्ज हर महीने करवाना
अनिवार्य कर दिया अब यदि आप प्रतिमाह उससे कम का रिचार्ज कराते हैं तो आपकी
इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विस को बंद किए जाने का मैसेज इन कंपनियों द्वारा भेजा जा
रहा है और कईयों की सर्विसेज को तो बंद भी कर दिया है |
इसी बीच भारतीय दूर संचार नियामक
बोर्ड (TRAI) ने देखा की यार ये तो इन्होंने लूट
मचा रखी है की हर महीने 35 रुपये का रिचार्ज करवाओ तो ट्राई ने
सभी कंपनियों को यह निर्देश दिया कि मासिक अवधि बीतने के बाद भी वह ग्राहकों का
कनेक्शन तुरंत बंद नहीं करेगी | ट्राई का कहना है कि टैरिफ और डाटा प्लान को लेकर
हम कभी हस्तक्षेप नहीं करते, लेकिन ऐसे ग्राहकों को जिनके खाते में पहले से ही
बकाया राशि मौजूद है, उनकी सेवाएं बंद किए जाने का मैसेज भेजना सरासर गलत है |
ट्राई ने बताया कि इस मामले में सभी
टेलीकॉम कंपनियों को मंगलवार को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं | तो अब अगर
आपके बैलेंस में मिनिमम से थोडा ज्यादा बैलेंस है तो भी आपकी सेवाएं जारी रहेगी |
तो फ्रेंड्स ऐसी और भी जानकारियों और
ख़बरों के लिए पढ़ते रहिये hindi net technology
धन्यवाद जल्द ही वापस मिलेंगे....
Emoticon