YURISTGAMEINIGAMEID101

मोदी सरकार की योजना से कमाये 25000 हर महीने ..

digital yojna
hindi net technology















नमस्कार दोस्तों
अगर आप बेरोजगार हैं और New Job की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो सरकार आपकी मदद कर सकती है। जी हां, Central Government की मदद से बैठे बिठाए हर महीने ₹ 20 से 25 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। सबसे खास बात आपको इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत भी नहीं है और घर बैठे आप सरकार से Licence प्राप्त कर सकते हैं।


दरअसल, केंद्र सरकार ने पूरे देश में 1.6 लाख नए Common service center यानि CSC स्थापित करने का प्लान बनाया है। आप यहां थोड़ा सा पैसा लगाकर हर महीने आराम से 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इस सेंटर की खासियत ये होगी कि आपको ग्राहक ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां खुद लोग आपके पास आएंगे।
modi sarkar yojna
hindi net technology

क्या है CSC:
सरकार की राष्ट्रीय E-Service के जरिए सभी Public Services को आसान किया जा रहा है | मसलन, कई सारी सरकारी सुविधाओं को पाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर कम लगाने पड़े इसलिए CSC की शुरुआत की गई है | CSC के जरिए आम लोग सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे Telecom, Agriculture, Health, education, Entertainment, FMCG प्रोडक्ट, Banking, Financial service, सभी प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और Bill payment कर सकते हैं। सरकार आने वाले समय में 300 से ज्यादा सेवांए CSC के जरिए आम जनता को देगी।

 
csc logo and banner
hindi net technology
CSC खोलने के लिए चाहिए ये चीजें : अब बात करें कि CSC सेंटर अगर आप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कौन-कौन से Documents लगने वाले हैं। CSC खोलने के लिए आपके पास 100 से 150 sq. feet की जगह होनी चाहिए। यहां आपके पास कम से कम एक Computer, Printer, Digi camera या webcam, जनरेटर, इनवर्टर या सोलर पैनल के साथ internet कनेक्शन जरूरी है। अगर आपके पास ये सब चीजें मौजूद हैं, तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन अगर आपके पास ये चीजें उपलब्ध नहीं हैं, तो आपको इन चीजों के लिए पैसा खर्च करना होगा।



कैसे मिलेगा CSC का लाइसेंस:
CSC सेंटर का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपके पास Aadhar card होना सबसे जरूरी है। अगर आपके पास लैपटॉप या मोबाइल इंटरनेट है तो आप घर बैठकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


कैसे करें CSC licence के लिए registration:
CSC सेंटर का licence पाने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके पास Aadhar कार्ड। इसके बाद आपको वेबसाइट http://csc.gov.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट के Right side पर आपको Usefull links के ऑपशन में 'Interested to become a CSC' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और यहां आपको Click here to Register का ऑपशन मिलेगा। बस यहां आप अपना Aadhar नंबर डालिए और OTP के जरिए वेरिफाई करिए।

 
csc home page
hindi net technology


ऑफलाइन तरीके से ऐसे करें आवेदन :
अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राम पंचायत और नगर पंचायत स्तर कमेटी बनाई गई है, जिसके पास आपको अपना आवेदन जमा करना होगा | आपके आवेदन पर विचार करने के बाद कमेटी आपको लाइसेंस देगी |
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे ब्लॉग को निरंतर विजिट करते रहे |
धन्यवाद |



About Author

Related Post

2 comments

avatar
avatar

good post. is post ko padhne ke baad hum samajh gaye hai ki modiji se humare 15lakh kaise lene hai.

Balas

Search This Blog