hindi net technology |
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों पूरी
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई एंड्राइड फ़ोन होगा जिसमे वाट्सएप नहीं हो क्योंकि
वाट्सएप आज के समय का सबसे लोकप्रिय एप है | आज कल लोग अपना सारा समय इस एप पर ही बिताते है लेकिन फिर भी अभी तक लोगों को इसके सभी फीचर के बारे में
पता नहीं है अगर आपको इस एप का पूरी तरह से मजा लेना है तो आपको ये वाट्सएप की इन ट्रिक्स के बारे में
जरूर जानना चाहिए :-
»
वाट्सएप ओपन
किये बिना करे मैसेज -
hindi net technology |
अगर आपके फ़ोन
में Google
Assistant या फिर Google Now तो आप OK Google बोल कर इसे एक्टिवेट करे | फिर सेंड व्हाट्सप्प मैसेज टू <कांटेक्ट नाम> बोले |
फिर अपना मैसेज
बोले जैसे आप अपना मैसेज बोलोगे वैसे ही वो टाइप हो जायेगा और फिर आखिर में OK बोलकर कन्फर्म करे | इस तरह आप बिना वाट्सएप ओपन किए सिर्फ बोलकर
मैसेज सेंड कर सकते है |
»
वाट्सएप फॉन्ट
को करे चेंज -
hindi net technology |
दोस्तों वाट्सएप
में आप फॉन्ट भी चेंज कर सकते है | अगर आपको
किसी फॉन्ट को गहरा या बोल्ड करना है तो आप उस अक्षर के आगे और पीछे (*) लगा दें
जैसे - *नमस्कार* | अगर आपको किसी भी अक्षर को इटैलिक या तिरछा लिखना है तो आप उस
अक्षर के आगे और पीछे (~) लगा दें जैसे की ~नमस्कार~ | अगर आपको अपने अक्षर का
फॉन्ट चेंज करना है तो आप उस अक्षर के आगे और पीछे तीन बार (```) लगा दें
इससे आपके अक्षर का फॉन्ट चेंज हो जायेगा जैसे - ```नमस्कार```
|
»
फुल क्वालिटी में
इमेज करे सेंड -
hindi net technology |
दोस्तों कई बार
इमेज सेंड करते वक्त आपके इमेज की क्वालिटी कंप्रेस होने के कारन ख़राब हो जाती है
| अगर आप इमेज की क्वालिटी ख़राब नहीं करना चाहते है तो इमेज सेंड करते वक़्त attach बटन पर क्लिक करे और फिर document सेलेक्ट और फिर जिस इमेज को आप सेंड करना
चाहते है उसे गैलरी से सेलेक्ट करे | इस तरह इमेज सेंड करने पर आपकी इमेज बिना कंप्रेस हुए ओरिजिनल साइज में सेंड
होगी |
»
सिलेक्टेड लोगो को स्टेटस करे अपडेट -
hindi net technology |
इसके लिए पहले
आपको अपने व्हाट्सप्प सेटिंग से प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा | फिर status में जाकर only share with पर क्लिक करे और सिर्फ उन कॉन्टेक्ट्स को
सेलेक्ट करे जिनके साथ आप स्टेटस शेयर करना चाहते है | इससे आपका स्टेटस सिर्फ उन्ही लोगों को सेंड होगा जिन्हें
आप सेलेक्ट करेंगे |
»
ग्रुप में आपका
मैसेज किसने पढ़ा -
hindi net technology |
दोस्तों कई बार
ऐसा होता होता की आप किसी ग्रुप में मैसेज भेजते है लेकिन सभी उसको नहीं पढ़ पाते
या पढने में देरी कर देते हैं लेकिन इस ट्रिक से आप जान सकते हो की आपका मैसेज
किसने पढ़ा है और किसने नहीं, इसके लिए आप ग्रुप में अपने मैसेज को सेलेक्ट करे और
फिर ऊपर (i) बटन पर क्लिक करे |
आपके स्क्रीन पर
seen
by के अंदर जिसके
नंबर है,
उन लोगो ने आपका
मैसेज पढ़ लिया है और जिनके नंबर delivered to में शो होंगे, उनलोगो के फ़ोन में आपका मैसेज पहुंच गया है पर अभी तक पढ़ा नहीं गया है |
»
दुसरो के स्टेटस
को डाउनलोड करे -
hindi net technology |
इसके लिए आपको whatsapp story saver नाम की एप प्ले स्टोर से इनस्टॉल करनी होगी | बस फिर एप ओपन करे और लोगो के स्टेटस वीडियो
को एक क्लिक में डाउनलोड कर ले |
»
16MB से बड़े वीडियो
को करे शेयर -
दोस्तों अभी तक
वाट्सएप हमें छोटे विडियो ही सेंड करने की इजाजत देता है लेकिन आप वाट्सएप पर बड़े
विडियो को भी सेंड कर सकते है | किसी भी बड़े वीडियो को सेंड करने से पहले उसके
एक्सटेंशन को .mp4
से रीनेम करके .pdf या .txt कर दे |
इसके बाद उस
फाइल को सेंड कर दे और साथ ही बता दे कि फाइल डाउनलोड करने के बाद उसके एक्सटेंशन
को वापस .mp4
कर ले |
»
बिना नंबर सेव
किए मैसेज सेंड करे -
hindi net technology |
अगर आपके साथ भी
कभी ऐसा हुआ है कि आपको किसी नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज सेंड करना है पर आप नहीं
चाहते उस नंबर को सेव करना तो इस ट्रिक का यूज़ करे | सबसे पहले प्ले स्टोर से click 2 chat नाम की एप्प इनस्टॉल करनी होगी फिर बस नंबर
इंटर करे और Send
Now पर क्लिक करें |
»
टाइम सेट करके
मैसेज सेंड करे -
hindi net technology |
इस ट्रिक से आप
अपने दोस्तों और परिवार को जन्मदिन या सालगिरा की बधाइयाँ देने के लिए या किसी खास
समय पर मैसेज सेंड करने के लिए यूज़ कर सकते है | इसके लिए आपको प्ले स्टोर से SQEdit नाम की एप इनस्टॉल करनी होगी | फिर एक अकाउंट बना ले और तारीख और समय सेट कर
के छोड़ दे |
आपका मैसेज उस
निर्धारित समय पर अपने आप बिना नेट के भी सेंड हो जायेगा |
»
किसी भी विडियो को GIF फाइल बनाए और सेंड करे -
hindi net technology |
whatsapp
से आप GIF बना कर के भी सेंड कर सकते है | आप बस 6 सेकंड तक की वीडियो रिकॉर्ड करे और फिर सेंड करते समय GIF पर क्लिक करे | इससे आपकी वीडियो GIF फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी | इसके साथ आप
किसी भी वीडियो को 6
सेकंड तक ट्रिम
कर के GIF
बना सकते है |
»
खास लोगो के चैट
को सबसे ऊपर पिन करे -
hindi net technology |
अगर आपके जीवन
में कोई व्यक्ति खास जगह रखता है या कोई ऐसा जिसके मैसेज आप वाट्सएप में सबसे पहले
देखना चाहते हो तो ऐसे लोगो के चैट को आप वाट्सएप में पिन कर सकते है | whatsapp ओपन करके किसी भी कान्टेक्ट को सेलेक्ट करे
और फिर ऊपर बने पिन आइकॉन पर क्लिक करे | अब जब भी वो
व्यक्ति आपको मैसेज करेगा तो उसका मैसेज आप को सबसे उपर दिखाई देगा |
»
बिना वाट्सएप खोले
लोगो के मैसेज पढ़े -
hindi net technology |
ये ट्रिक काफी
आसान है |
बस आपको अपने
फ़ोन के होम स्क्रीन पर कुछ देर टच करना है और Widgets में जाकर whatsapp 4x2 widget को सेलेक्ट करे | इससे आप बिना वाट्सएप ओपन किए किसी के भी
मैसेज को पढ़ पाएंगे |
»
लाइव लोकेशन
शेयर करे -
hindi net technolopgy |
ये एक बिलकुल
लेटेस्ट ट्रिक और फीचर है जिसे whatsapp ने हाल ही में लॉन्च किया है | सबसे पहले attach
आइकॉन पर क्लिक
करके location
सेलेक्ट करे | फिर share live location पर क्लिक करे | इस तरह आप अपना रियल टाइम लोकेशन 15 मिनट,
1 घंटा या 8 घंटो के लिए शेयर कर सकते है |
हेल्थ से जुडी पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
ये है दुनिया में सबसे मशहूर बॉडीबिल्डर देखें ....
इस तरीके से कर सकते हैं एक दिन में 100 पुश अप्स.....
Emoticon