YURISTGAMEINIGAMEID101

jio के "फ्री" वाले फ़ोन की बुकिंग हुई शुरू , ये है तरीका......

jio phone
hindi net technology

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में
दोस्तों हम सब जानते है की रिलायंस जियो कम्पनी अपना फ्री का फ़ोन 15 अगस्त को लांच कर चुकी है जो की अभी अपने टेस्टिंग पीरियड में है और ऑफिशियल रूप से ये 24 अगस्त को आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा | फ्री होने की वजह से सभी लोगों की चाहत है की यह फ़ोन सबसे पहले उन्हें मिले लेकिन कईयों को अभी तक इस  बारे में पूरा नही पता की फ़ोन की बुकिंग कैसे करवाएं तो दोस्तों आज हम आपको इस बारे में खुल कर बताएँगे की आप कैसे इस फ़ोन को सबसे पहले पा सकते है |
दोस्तों रिलायंस जियो अपने फ़ोन को लांच करने के पहले सप्ताह में केवल 24 लाख फ़ोन की डिलेवरी देगी | आप इस फ़ोन को online और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक करवा सकते है |
 
hindinettechnology.blogspot
hindi net technology
ऑफलाइन बुक करवाने का तरीका –
दोस्तों रिलायंस जियो के फोन को ऑफलाइन बुक कराने की पूरी प्रक्रिया सिम लेने जैसी ही है | जिओ फ़ोन को ऑफलाइन बुक करवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की एक कॉपी रिटेलर को जमा करानी होगी | आधार नंबर सबमिट करने के बाद, इसे सेंट्रलाइज्ड सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा | इससे ग्राहक को एक टोकन नंबर मिल जाएगा, जिसकी जरुरत डिवाइस को लेते हुए पड़ेगी | ध्यान रहे कि इसके साथ आपको 1500 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा, जो आपको बुकिंग के नहीं बल्कि डिवाइस लेने के दौरान देना होगा |

अगर आप किसी भी कारणवश अपने नजदीकी रिटेलर के पास नहीं जा सकते हो या फिर अगर आपके शहर में जिओ का कोई भी रिटेलर नहीं है तो आप इस फ़ोन को online बुक करवा सकते हो |

ऑनलाइन बुकिंग -
दोस्तों फोन की ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त को शुरू होगी, आप इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो रिलायंस जियो की साईट पर जाकर अपना इंटरेस्ट दिखा सकते है | इस फोन को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको या तो कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मायजियो ऐप को डाउनलोड करना होगा |
jio phone
hindi net technology

साईट पर दिखाए गए जियोफोन के बैनर या फोटो पर क्लिक कर आप इंटरेस्ट दिखा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी देनी होगी | बता दें कि यह फोन की बुकिंग नहीं है | यह आपको online बुक करने की प्रक्रिया बताता है | जिसकेअनुसार आप अपना जिओ फ़ोन बुक कर सकते है |




दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे उपर नेविगेशन बार ( ) पर क्लिक करके हमें फोलो करें, जिससे आपको हमारी आने वाली पोस्ट को आसानी से आपको मिल जायेगी | अपने ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |
हेल्थ से जुडी पोस्ट पढने के लिए  यहाँ क्लिक करें

जिम जाने से पहले करें ये काम जल्दी बनेगी बॉडी ....





About Author

Related Post

Search This Blog